Monday, September 1, 2014

Ignore E-commerce at Your Own Risk - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 1st September 2014

ई-कॉमर्स की अनदेखी अाप अपने जोखिम पर ही करें


मैनेजमेंट फंडा - एन.रघुरामन

कुछ समय पहले दैनिक भास्कर में जयपुर के अरविंद जुनेजा के बारे में खबर छपी। अरविंद ई-बे पर नियमित रूप से सामान बेचते हैं। उन्होंने वेबसाइट पर कुछ दिन पहले 3.69 कैरेट का माणिक (रूबी) बेचने के लिए लिस्टेड किया। इसे बाद में एक अमेरिकी ने 8,20,000 रुपए में खरीदा। यह ई-बे पर ई-कॉमर्स के जरिए तब तक बिका सबसे महंगी रत्न था। इस मिसाल का मकसद यह बताना है कि ई-बे, फ्लिपकार्ट, अमेजन, जबोंग स्नैपडील जैसी कंपनियां देश में जगह बना रही हैं।

साल 2014 में फ्लिपकार्ट ने ही 5,290 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। मौजूदा वित्त वर्ष के बाकी बचे महीनों में ई-कॉमर्स में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी और होने की उम्मीद है। पिछले साल भी ई-कॉमर्स इंडस्ट्री ने 63,480 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया है। साफ है कि देश में ई-कॉमर्स कंपनियां पैर जमाने के संकेत दे रही हैं। उनकी योजनाएं देखकर भी ऐसा लगता है। ये कंपनियां 60,000 कर्मचारियों को भर्ती करने जा रही हैं। कहा तो जा रहा है कि यह आंकड़ा एक लाख तक भी जा सकता है।

Source:Ignore E-commerce at Your Own Risk -  Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - Dainik Bhaskar 1st September 2014

Friday, July 4, 2014

The Good Thing About Human Being is Being Human - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 4th July 2014

They are youth, and none of them is more than 28 years old, they all are educated and in good jobs with a decent pay check, but even after this they still feel that if something wrong is happening in the society then it is their job to put it right or they just want to keep on doing things which relaxes them and brings in the feeling that they have done something better today. In the whole week they only dedicate a day or two for the society.

First Inspiring and Motivating Story:

We all are aware that every four minutes one person dies in an road accident, but none of us are aware of the fact that how many animals die in road accidents. Not a single NGO or a person has such an record. In an road accident pet and wild animals both die, leave alone the records, we do not even care to remove these dead animals from the middle of the road on to the side, but some how zig-zag our way to continue with our journey.

But Nitin Jaani and his friends who works for Teemex Solutions in Pune, do care about these dead animals. Most of the time they set out on Pune - Lonavala or Pune - Satara Highway and where ever they find a dead animal, they remove them from the road, dug out a grave and later bury them. Doing all this doesn't take more than five minutes. 

Just last Friday Nitin and his friends set out on highway for 12 hours and found 28 dead animals who met with an road accident, all these animals were removed from the road and were buried. 

Second Inspiring and Motivating Story:

Just how we ignore dead animals on road in the same way how many of us ignore the advertisements hanging on the tress? we are aware that these advertisements serves the purpose of providing information but on the other hand it also destroys the trees. 

But Marketing Director of Reapsocial, which is based out of Coimbatore, Tamilnadu is not one among us, he cares for the trees. He and his company motivates and inspires people to send them the pictures of injured or a wounded tree because of the advertisements nailed on it, which is posted on their companies website. Along with the pictures people have to send the information about the locality.

Armed with information from people Arvind and his 15 member strong team reaches the spot, removes the hoarding and nails from the tree, rectifies the tree. They also inspire and motivate people to actively participate in such activity. Later they employ those techniques by which new life can be given to the tree.  

Arvind and his team uses scientific methods, they also carry along with them scientific reports, facts and research papers to make people understand the ill effects of nailing the nail on the tree. Arvind goes on to claim that when ever a tree is nailed, especially the old ones, there is every possibility that termites can enter into it and later make the tree hollow from inside.

The iron in the nail also affects the growth of the tree, He goes on to say that advertisers opt for these type of advertisement banners, because it is comparatively lot cheaper than other modes of advertising. But very few of them actually knows that they are taking away the life of a tree. According to Arvind, when everyone is worried about greenery coming to an end, then they should also be equally concerned about the ways the tree is being killed.     

            
Credits: Transliteration done by Appoorv Saxena from the column Management Funda by N Raghuraman which appears in Dainik Bhaskar

इंसान होने की सबसे अच्छी बात है इंसानियत


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन


युवा हैं। उनमें से कोई भी 28 साल से ज्यादा की उम्र का नहीं है। पढ़े-लिखे हैं। बढ़िया नौकरी कर रहे हैं। हर महीने तनख्वाह भी अच्छी पाते हैं। इसके बाद भी उन्हें लगता है कि समाज में अगर कहीं कुछ गलत हो रहा है तो उसे ठीक करना भी उनका काम है। या फिर वे ऐसा कुछ भी करते रहना चाहते हैं जिससे उन्हें सुकून मिले।

लगे कि आज कुछ बेहतर कर के आए हैं। वे हर हफ्ते में सिर्फ एक या दो दिन ही लगाते हैं, समाज को अपना

योगदान देने के लिए।

पहली कहानी : 


हम सब जानते हैं कि सड़क दुर्घटना में हर चार मिनट में एक इंसान की मौत होती है, लेकिन हममें से यह कोई नहीं जानता कि सड़कों पर आए दिन हो रही दुर्घटना में कितने जानवर मर जाते हैं। न तो किसी संगठन के पास और न  ही किसी व्यक्ति के पास इस तरह का रिकॉर्ड है। दुर्घटना में जंगली जानवर भी मरते हैं और पालतू भी। इनकी मौतों के रिकॉर्ड की बात तो छोड़िए, सड़कों पर चलते हुए हम में से कोई भी इन आवारा मरे जानवरों हुए जानवरों को हटाकर किनारे करने तक की जेहमत नहीं उठाता। बस, किसी तरह बच-बचाकर निकल जाते हैं। 

Source:  The Good Thing About Human Being is Being Human - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 4th July 2014

Box Office, Election and Family - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 4th July 2014

बॉक्स ऑफिस, चुनाव और परिवार


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 


इम्तियाज अली के छोटे भाई आरिफ अली की फिल्म "लेकर हम दीवाना दिल' प्रदर्शित हो रही है जिसके निर्माता सैफ अली खान है गोयाकि उनकी पत्नी करीना कपूर खान भी निर्माता ही हैं और फिल्म का नायक युवा अरमान जैन है जो राजकपूर की बेटी रीया तथा मनोज जैन का पुत्र है। अरमान और आरिफ परिवारवाद नहीं अपने दमखम पर चलेंगे। 

फिल्म में परिवारवाद की भावना है परंतु राजनीति में परिवारवाद को कुछ दलों ने एक गाली में बदल दिया है, जबकि परिवार ही मध्यम वर्ग की रीढ़ की हड्डी रहा है और वैदिक संस्कृत ने अपने उदात स्वभाव के अनुरूप पूरे विश्व को ही एक कुटुंब के रूप में परिभाषित किया था परंतु दुर्भाग्यवश बौने लोगों द्वारा इस संस्कृति की संकीर्ण परिभाषा की गई है, जो इसके राजनीति से जुड़ने के कारण हुई है। 

Source: Box Office, Election and Family - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 4th July 2014 

Thursday, July 3, 2014

Businesses are Getting Rid of Middleman - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 3rd July 2014

Vegetable prices are skyrocketing by each passing day, the quality is at its lowest, in such conditions corporate hotels like ITC and Taj or even a family having 10+ members have opted for a phenomenon which has caught on is to grow vegetables in your own backyard.


ITC Golf and Spa Resort is soon going to be operational at Manesar, Gurgaon in Haryana. Here about 11 Acres of farming land is available too, where they plan to grow vegetables. In the same way Hotel Fourseasons in Mumbai, have also bought a farming land to cultivate seasonal vegetables according to their choice and requirements.


Actually all of them are worried about the rising cost of different vegetables, in the same way families too are worried about the quality of vegetables which they buy as the farmers are using pesticides to grow them, which adversely affects the health. Not only this even farmers tend to irrigate their vegetable farmland with sewage water, which has led people to grow vegetables in their own backyard.


Raaji Shankaran from Chennai has about vacant 600 Sq. Feet land adjoining his home besides about 800 Sq. Ft terrace garden, where he grows different seasonal vegetables. Raaji Shankaran has 9 members in his family and it is but natural that the consumption of vegetables will be more, in such an scenario he produces Onions, Potatoes or any other seasonal green vegetables.

There are two benefits from this, first this keeps him busy and second, he is satisfied that his family members are getting fresh vegetables to eat, and instead of pesticides they are benefited with the nutritional value of the vegetables. In the same way Hotels and the food industry too gets benefited immensely.

For example Hotel Industry imports Heirloom varieties of tomatoes from the Netherlands which costs about Rs 1000/- to 1500/- per Kilogram, but if the same is grown in our own backyard then the same variety would cost Rs 120/- to 150/- Per Kilogram. Marzano Tomatoes comes from Italy and it costs Rs 1300/- to 1800/- per Kilogram, when grown in India it would cost just Rs 120/- per Kilogram. There is a chilli variety known as Thai Birds Eye Chilli which costs about Rs 600/- to 850/- per Kilogram when imported, but if grown in India it would cost just Rs 110/- Per Kilogram. It's not just about the cost but other factors like Import procedures, storage, and transportation problems add to one's woes. While importing 25% of the vegetables gets rotten and to get it cleared of the customs a middleman is also hired, who take their cut too. All the above leads to escalation in cost of procurement.

But when grown at our own backyard, you get rid of all these problems. Whether it's the Hoteliers or the residents of Bandra suburb most of them have opted to grow vegetables in their backyard. There is a hotel Sofitel in Bandra, which has a restaurant - Pondicherry Cafe. The cafe has its own kitchen garden, where they grow Tomatoes, Italian Tulsi (Basil), Carom or Bishops Weed, Brinjals and other varieties of vegetables.

In South Mumbai there is an Advertising Professor, Ms Rajeshwari Ravi, she too grows vegetables in her kitchen garden, whenever she needs vegetables she goes to her kitchen garden and pluck the vegetables. According to her there is altogether a different feeling when you cook fresh vegetables. In fact the trend for the kitchen garden has caught on among the higher class and is usually seen as a fashion statement.  

Credits: Transliteration done by Appoorv Saxena from the column Management Funda by N Raghuraman which appears in Dainik Bhaskar   

बिजनेस से बिचौलिए धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं


मैनेजमेंट फंडा  -  एन. रघुरामन



सब्जियों के दाम रोज आसमान छू रहे हैं। क्वालिटी भी खराब होती जा रही है। इन हालात में आईटीसी और ताज जैसे होटल हों या 10 लोगों से ज्यादा सदस्य वाले बड़े परिवार। सभी ने अपने अहाते में ही सब्जियां उगाने का बीड़ा उठाया है। 

हरियाणा में गुडग़ांव के मानेसर में आईटीसी गोल्फ एंड स्पा रिसॉर्ट शुरू होने वाला है। यहां करीब 11 एकड़ का खेत भी है, जहां कंपनी सब्जियां उगाने वाली है। इसी तरह मुंबई में फोरसीजन होटल ने भी महानगर के पास ही एक जगह खेती की जमीन खरीदी है। ताकि वह मौसम और पसंद के हिसाब से सब्जियां उगा सके। 

बड़े होटलों या कंपनियों को सब्जियों पर बढ़ रही लागत की चिंता है। वहीं परिवारों को इस बात की कि इन्हें उगाने के लिए लोग कीटनाशकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। यही नहीं, सब्जियों की सिंचाई के लिए कई बार पानी भी खराब उपयोग किया जाता है। लिहाजा वे भी अपने किचन गार्डन में सब्जियां लगाने की तरफ मुड़े हैं। 

Source: Businesses are Getting Rid of Middleman - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 3rd July 2014   

Shaadi = Band, Baaja, Baaraat - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 3rd July 2014

शादी = बैंड, बाजा, बारात


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 


ऋतिक रोशन के तलाक के बाद करिश्मा कपूर का भी तलाक हो गया है। अमीरों के तलाक से पहले मोटी रकम का आर्थिक लेन-देन होता है और यह राशि कभी उजागर नहीं की जाती। आजकल तो बड़े लोगों के घर में विवाह के पूर्व ही इस तरह का अनुबंध भी किया जाता है कि रिश्ते टूटने पर तलाक के लिए कितनी रकम देनी होगी। 
 
जरा सोचिए कि इस तरह के रिश्तों में कितना विश्वास है कि संबंध बनने से पहले टूटने का मुआवजा तय किया जा रहा है। एक बड़े निर्माण परिवार के छोटे पुत्र का विवाह इसीलिए नहीं हुआ कि कन्या ने इस तरह के अविश्वास से भरे करारनामे पर दस्तखत करने से इनकार कर दिया। विदेशों में अनेक प्रसिद्ध लोगों का दीवाला ही निकला है तलाक की कीमत चुकाने के कारण। 
 
Source: Shaadi = Band, Baaja, Baaraat -  Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 3rd July 2014

Wednesday, July 2, 2014

If You Want to do Something for Society, then you Should Have A Big Heart - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 2nd July 2014

If you are looking forward to do something for society, then you should have a big heart, such is the inspiring and motivating story of Ratanamma, who was married 25 years ago but had no children. She adopted her sister's daughter and started taking good care of her, but her world came crashing down when she learned that the little girl suffers from Type - I Diabetes. She could feel the pain of not only her daughter but also other people who suffered from diabetes. She decided to help the people in what ever capacity that she could, this was the new beginning for Ratanamma.

Today Ratanamma, is a well known entity in surrounding villages of Ramnagar District in Karnataka which is 45 Km's away. She is considered no less than a doctor as she doesn't hold any medical degree and how could she, as she has not even completed her 8th grade. Her husband is an auto-rickshaw driver, but still villagers wait for her eagerly. She adorns her white apron and visits the villagers thrice a week along with her diabetes and blood pressure testing kit.  

Credits: Transliteration done by Appoorv Saxena from the column Management Funda by N Raghuraman which appears in Dainik Bhaskar
 

Film Stars, Ad Films and Morality - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 2nd July 2014

सितारे, विज्ञापन फिल्में और नैतिकता?

 

परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे


खबर है कि एक तमाखूहीन पान मसाले के विज्ञापन के लिए शाहरुख खान ने 20 करोड़ रुपए का अनुबंध किया है और रणवीर सिंह ने 3 करोड़ रुपए एक कंडोम के विज्ञापन के लिए प्राप्त किए। उधर कंगना रनावत ने एक शादी में नृत्य के लिए तीन करोड़ रुपए के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। 
 
विज्ञापन सितारों की कमाई का ऐसा जरिया है जिसमें उन्हें मात्र एक या दो दिन की शूटिंग करनी पड़ती है और फिल्म के लिए पचास दिन परिश्रम करना पड़ता है। अत: विज्ञापन फिल्मों में अपेक्षाकृत अधिक लाभ है परंतु विज्ञापन फिल्में उसी समय तक मिलती हैं जब तक सितारों की फिल्में लोकप्रिय हैं। 
 
Source: Film Stars, Ad Films and Morality - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 2nd July 2014

Tuesday, July 1, 2014

Practical Lessons Are Necessary To Teach Children Moral Values - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N. Raghuraman - 1st July 2014

Ever Wondered whether your child has moral values? Did you ever inspired or motivated your child to walk on the right path? The answer could be a mix of both yes or no isn't it.

In present times, a child is put through lot of pressures to compete and excel in studies especially when it comes to securing an outstanding cutoff percentile. But in the melee a student may excel in his studies but miserably fails in understanding the moral values. 

In his series of many inspirational and motivational stories, comes yet another story about school children hailing from the Steel City of Jamshedpur, commonly known as the home of Tata Steel. Well one fine saturday of 28th June at the Tatanagar railway station, about 130 young children assembled with brooms and buckets to clean the railway station. The children were not child labors but were the students of Class XIth and studied at the prominent Tarapur School. The school authorities had send them under a special project called "Jamshedpur I Care". The idea of the school management was to inspire and motivate children to do "Shramdaan" (Physical Work or Manual Labor) and develop in them the qualities which shall make them a better and responsible citizens.

The students were accompanied by their teachers, who divided themselves into groups, which had reached the station by 8:30 in the morning. In flat three hours they cleaned up every nook and corner of the railway station besides the main approach road which leads to the station. The idea was to tell people that it was very easy to maintain cleanliness at the public places, provided you love your city which inspire and motivate you to keep it clean.

It wasn't easy for the school children to clean the station as about 86 trains pass through Tatanagar Railway Station and with an assembly of about 60,000 people daily. It's a tough job to clean the station that too by the school going children. But the children were determined and unmoved by any of these unfavorable situation. They cleaned and cleaned it well, as they not only motivated and inspired other children to not to litter but also taught befitting lesson to reckless people who were ashamed of their actions. 

There is no dearth of dustbins at the stations but people still litter at will and later curse municipal employees for not maintaining cleanliness in the city. But in Tatanagar there was a distinct change because of the efforts of "Shramdaan" put in by the children specially the youths who were behaving responsibly to not to litter at public places in comparison to common man.

N Raghuraman says that,"such type of "shramdaan" manual work has always attracted him, as he feels that in mega cities such efforts are randomly seen. Even at home if you ask your children to clean up the home they feel it as a burden and look the other way around, like my daughter. Once her mother asked her to help clean the home, and there she was with a classic dialogue," don't you know its illegal to ask children to work, it doesn't go well with parents who are educated and are breaking the law."

The rules are quite strict abroad, if any child is caught by the traffic policeman jumping red light, then he or she is posted at the traffic island for the day and is asked to manage the traffic along with the traffic policeman and is asked to come next day after writing in their experiences. The youth realizes the mistake which is committed and is more awared of the traffic rules. This is another classic example of telling them what is right and what is wrong. It also serves the purpose to inspire and motivate them to become responsible citizens which could only be possible when they are taught Moral Values. The need of the hour.

It is commonly understood that with "Sattvagun" good deeds one gets human life, "Rajogun" helps it to run it and conserve life, "Tamogun" bad deeds destroys life. These traits of deeds could only be understood by humans as they are the ones who gets the power of discretion, but like fools we ignore "Satt and Raj". We humans are being overpowered by Bad Deeds which leads to destructive traits or actions, as a result one can see environmental imbalance, pollution levels are alarming, Trees are being cut, many at times rains do not fall, Indian's rely majorly on rains and which is a well known fact among children too. We are also aware that only we are responsible for it, but still we do not realize. What an irony.

The moral of this inspirational and motivational, eye opening column by N Raghuraman is to inspire and motivate us to be more receptive to our moral values and duties. He feels that if youth of any nation is taught moral values then we can see positive change in the world.          
 

             

          
बच्चों को नैतिक शिक्षा देने के लिए प्रैक्टिकल सबक जरूरी

मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन



झारखंड में जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन पर बीते शनिवार (28 जून) अलग ही सीन था। करीब 130 छोटे-छोटे बच्चे हाथ में झाड़ू और बाल्टियां लिए स्टेशन की सफाई में जुटे थे। ये बाल मजदूर नहीं बल्कि प्रतिष्ठित तारापुर स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र थे। इन्हें स्कूल ने 'जमशेदपुर आइ केयर' प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन पर भेजा था। इस प्रोजेक्ट का मकसद है, 'श्रमदान और ऐसे ही कामों के जरिए बच्चों में अच्छे नागरिक के गुण विकसित करना।'

समूहों में बंटे इन बच्चों के साथ स्कूल टीचर भी थे। सभी सुबह 8.30 बजे स्टेशन पहुंच गए। तीन घंटे में इन्होंने स्टेशन का कोना-कोना और स्टेशन की ओर आने वाली सड़क को चमका दिया। बच्चे इस मिसाल से लोगों को बताना चाहते थे कि सार्वजनिक जगहों को साफ-सुथरा रखना बड़ा आसान है। बशर्ते आप अपने शहर से लगाव रखते हैं, उसे स्वच्छ रखने की इच्छा रखते हैं।
Source: Practical Lessons Are Necessary To Teach Children Moral Values - Management Funda By N. Raghuraman - Dainik Bhaskar 1st July 2014

Film Lyricist Irshad Kamil in "Pehel" - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 1st July 2014

फिल्म शायर इरशाद कामिल 'पहल' में


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

इरशाद कामिल इस समय सिनेमा के सितारे गीतकार हैं और इम्तियाज अली की 'रॉकस्टार' के गीतों ने इस विधा में नए विचार का प्रतिनिधित्व किया। रणबीर कपूर के विलक्षण अभिनय तथा इरशाद के गीतों के कारण यह फिल्म लंबे समय तक याद रहेगी। 

हिन्दुस्तानी सिनेमा में प्रतिभाशाली गीतकारों की लंबी परम्परा रही है जिनमें जोश मलीहाबादी, साहिर लुधियानवी, शैलेंद्र, शकील, मजरूह सुल्तानपुरी, नीरज, हसरत, आनंद बक्षी, इंदीवर, अनजान, प्रदीप, निदा फाजली, नरेंद्र शर्मा, जावेद अख्तर, जांनिसार अख्तर इत्यादि रहे हैं और इसी परम्परा के वर्तमान में इरशाद बढिय़ा काम कर रहे हैं। 


Source:  Film Lyricist Irshad Kamil in "Pehel" - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 1st July 2014

Monday, June 30, 2014

Sometimes Small Events are Hidden With Pearls of Wisdom - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 30th June 2014

Have you ever come across events in Life which are hidden with pearls of wisdom? May be or may be not. This Inspirational and Motivational story is really heart touching, which was experienced by Management Guru, N Raghuraman duringone of his pilgrimage to Shirdi, the Abode of Sai Baba.

In his column Management Funda, he narrates an incident where an old man lost his wallet,which was found by a young aristocratic man. The old man comes to know that the wallet is in safe hands and stakes claim to his wallet. The man asks the old man to reveal the contents of the purse. The old man says besides a petty amount there is a photograph of Sai Baba. The man reminds him that all the devotees would carry a photograph of Sai Baba and it is quite common especially in Shirdi.

In the meantime some shopkeepers came in support of the old man, that the wallet was indeed his, by this time even the young man was convinced that the wallet did belong to that old man. But before handing over the wallet to the old man, he asked him why doesn't he keep the picture of his family?

The old man was expecting this and what he later told, was an eye opener for all which had left many of the bystanders including N. Raghuraman shocked and numb. The old man said that the wallet was gifted to him by his father, for saving money. He was so over whelmed that he started keeping his parents pictures,later in his youth he started keeping his picture and later when he got married he kept his wife picture, which soon got replaced by the picture of his twin sons.

As time passed by his wife passed away and now with the present lifestyle of his sons they don't have time for their father. This has left him disillusioned, and since past one year he has found solace under Sai Baba at Shirdi.

Everyone was in tears, the old man continues, and says, like how he had loved his family,if he had remembered God the life would have been better and without any expectations, because unlike his Family, Lord Sai Baba shall never leave him.

The moral of this inspiring and motivating story is that sometimes we don't recognize the value of small events in our life which has the whole world of wisdom in it.                               

कभी-कभी छोटी घटनाओं में ज्ञान के मोती छिपे होते हैं


मैनेजमेंट फंडा  -  एन. रघुरामन

 

कुछ दिनों पहले ही मैं शिरडी गया। वहां मैंने देखा कि एक व्यक्ति सड़क किनारे मिले बटुए के असली मालिक को तलाश रहा है। इस बटुए में 280 रुपए थे और साई बाबा की तस्वीर भी। कुछ देर बार एक बुजुर्ग व्यक्ति उसके पास आया और कहने लगा कि बटुआ उसका है। जिस व्यक्ति को बटुआ मिला था वह काफी संभ्रांत लग रहा है। अच्छे कपड़े पहने हुए थे। 

उसने बुजुर्ग से कुछ सवाल पूछना शुरू कर दिए। ताकि यह पक्का कर सके कि उसका दावा सही है या नहीं। उस व्यक्ति ने बुजुर्ग से कहा, 'मैं यह बटुआ किसी गलत व्यक्ति के हाथ में नहीं दूंगा।' उसने उनसे कहा, 'आप साबित करें कि बटुआ आपका ही है। बुजुर्ग ने कहा, 'इसमें साई की तस्वीर है।' युवक ने पलटकर कहा, 'शिरडी में साई की तस्वीर वाले बटुए मिलना आम बात है।' 

Source: Sometimes Small Events are Hidden With Pearls of Wisdom - Inspirational and Motivational Story in Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 30th June 2014  

Spiced Up World and "Shimla" in Entertainment World - Parde Ke Peeche -Jaiprakash Chouksey - 30th June 2014

मिर्च संसार और मनोरंजन जगत में 'शिमला'


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

रमेश सिप्पी बरसों बाद फिल्म बना रहे हैं, नाम है 'शिमला मिर्च' और केंद्रीय भूमिका कर रही हैं उनकी प्रिय हेमामालिनी जिसके साथ वे अंदाज, सीता-गीता और शोले बना चुके हैं। फिल्म में युवा नायक राजकुमार गुप्ता भी हैं जिन्हें हाल ही में हंसल मेहता की 'सिटी लाइट्स' में सराहा गया है। युवा नायिका का चयन हो रहा है।

रमेश सिप्पी और हेमा मालिनी 39 वर्ष पश्चात एक फिल्म कर रहे हैं। रमेश सिप्पी निर्माता जीपी सिप्पी के पुत्र हैं और उनकी शम्मी कपूर अभिनीत 'ब्रह्मचारी' में सहायक निर्देशक थे। उन दिनों फ्रांस की फिल्म 'मैन एंड वीमैन' की चर्चा थी जो एक विधुर और विधवा की प्रेम-कथा थी। 

Source: Spiced Up World and "Shimla" in Entertainment World - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 30th June 2014

Sunday, June 29, 2014

Inspiring and Motivating Story of Rajinder Patil - Street Food Vendor - Management Funda - N Raghuraman - 29th June 2014

This inspirational and Motivational story is right from the heart of N Raghuraman who in his column Management Funda which appears daily in Dainik Bhaskar - A leading Hindi Daily. 

In his column he inspires and motivates by telling us the success story of Rajinder Patil, a street food vendor from Nasik,  Maharashtra, who with his sheer hard work, multi-linguistic abilities, pleasant behavior and innovation in his food vending style has made him a well known person. Rajinder's ability to speak in not so fluent English has also made him a hit among the college youths. 

Rajinder Patil sells Pav Bhaji in his hand cart, but with changing times he has modified his hand cart into an automobile food vending cart which allows people to eat around it. The automobile food vending cart also has folding chairs, so that his customers can sit and enjoy his tasty Pav Bhaji.

The response is so overwhelming that now Rajinder Patil has created an App which actually lets his customers know the details of his location of vending Pav Bhaji. It is upto the customers to visit the location where he is vending or wait for him to come to their location. He's become the favorite of young generation to use smartphone for his business. 

The moral of this truly inspiring and motivating success story is that if you are doing a business which is common such as street food vending than you have to be different from others. This could only be achieved if you recognize your strength and Talent.      

 

साधारण व्यवसाय में आपकी अलग पहचान ही आपको आगे बढ़ाती है


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन 

 

स्ट्रीट फूड व्यापार में ज्यादा बदलाव नहीं होते लेकिन वड़ा, वड़ा पाव, पाव भाजी या कुरकुरा डोसा जैसे विभिन्न प्रकार के व्यंजन पेटू लोगों के लिए बेहद लुभावने होते हैं। उच्च श्रेणी के उपभोक्ता नकली रंगीन लाइटों, अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की फिल्मों 'दीवार' और 'दुश्मन' के पोस्टर लगे हुए रेस्टोरेंट को वरीयता देते हैं।

इनमें से एक समूह पूरी तरह से सड़क किनारे स्थित स्टॉलों पर निर्भर है तो दूसरा जिनके लिए कीमत मायने रखती है। भीड़ में मौजूद पेटू लोगों को आकर्षित करने वाले पावभाजी जैसे साधारण व्यंजनों के लिए स्टॉल मालिकों को विभिन्न प्रकार की अलग चीजें करनी पड़ती हैं। 

Source: Inspiring and Motivating Story of Rajinder Patil - Street Food Vendor - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 29th June 2014

Saturday, June 28, 2014

The Results Are More Fruitful If Punishment is Effective Rather than Strict - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 28th June 2014

Have you ever felt dejected and helpless when in spite of giving the best world class education to your child, he / she has the habit of lying to you on your face. Probably you have encountered such instances many at times, isn't it? 

N Raghuraman in his funda tells us a
true, inspiring and motivating story of Arun Gandhi, who is the grandson of Mahatma Gandhi and Son of Manilal Gandhi. In one of his addresses on "Non-Violence in Parenting" at the Puerto Rico University, Arun Gandhi recalled how he had lied to his father and was ashamed of doing it, as his father instead of meeting out a violent punishment to him chose to punish himself by walking 18 miles back home despite having a car.

In his own words Arun Gandhi says,"I often think about that episode and wonder, if he had punished me the way we punish our children, whether I would have learned a lesson at all. I don't think so. I would have suffered the punishment and gone on doing the same thing. But this single non-violent action was so powerful that it is still as if it happened yesterday. That is the power of non-violence."

This story truly inspires us and motivate many of us to bring about change in bringing up our children and bring about self improvement in them.  

 

सजा सख्त से ज्यादा प्रभावी हो तो स्थायी असर दिखाती है


मैनेजमेंट फंडा  -  एन. रघुरामन 

 

दक्षिण अफ्रीका के डरबन से करीब 24 किलोमीटर दूर इनाडा शहर के बाहरी इलाके में स्थित है फोनिक्स सैटलमेंट। इस संस्था की स्थापना महात्मा गांधी ने 1904 में की थी। अब इसे ट्रस्ट का रूप दे दिया गया है। गांधी जी के दूसरे पुत्र मणिलाल और उनकी पत्नी सुशीला 1917 में दक्षिण अफ्रीका लौट आए। ताकि गांधी जी के सिद्धांतों के अनुसार ट्रस्ट का संचालन और देखभाल कर सकें। 

मणिलाल और सुशीला का बेटा अरुण और दो बेटियां अक्सर शहर जाने के चक्कर में रहते थे। ताकि वे वहां अपने दोस्तों से मेल-मुलाकात कर सकें या फिल्म देख सकें। अरुण जब 16 साल के थे तो एक दिन उनके पिता ने उनसे कहा कि शहर चलना है। वहां कोई कॉन्फ्रेंस थी। इसमें मणिलाल को हिस्सा लेना था। अरुण से उन्होंने कहा कि वह उन्हें कार से कॉन्फ्रेंस हॉल तक छोड़ दे। दिनभर की कॉन्फ्रेंस थी। लिहाजा, उन्होंने अरुण से कहा कि इस बीच कार की सर्विस करा ले।

Source: The Results Are More Fruitful If Punishment is Effective Rather than Strict - Management Funda - N Raghuraman - Dainik Bhaskar 28th June 2014

Kangna Ranaut's Place in Scriptwriting Department - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 28th June 2014

लेखन विभाग में कंगना का स्थान


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

अमेरिका से पटकथा लिखने का प्रशिक्षण लेकर लौटने के बाद कंगना रनावत न केवल अपनी अभिनीत पटकथाओं में सुझाव देंगी वरन् वे कुछ हिस्से लिखेंगी भी। वह यह भी चाहती हैं कि लेखन विभाग में उनका नाम जाना जरूरी है। सच्चाई यह है कि सारे सितारे पटकथा में परिवर्तन करते हैं, अब कंगना इस खेल में हिस्सा ले रही हैं। 

जब 'दबंग' का प्रदर्शन हो गया तब यूटीवी के शिखर सिद्धार्थ कपूर ने ऋषिकपूर से कहा कि दबंग की पटकथा उनके पास आई भी थी और नीरस फिल्म में पैसा लगाना उन्हें सही नहीं लगा परंतु प्रदर्शित फिल्म 'दबंग' अपनी मूल पटकथा से बहुत अलग है। जाहिर है कि सारे परिवर्तन सलमान और अरबाज ने किए। 

Source: Kangna Ranaut's Place in Scriptwriting Department - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 28th June 2014

Friday, June 27, 2014

Tears are Stronger Than Floods - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 27th June 2014

आंसू तो बाढ़ से भी ज्यादा ताकतवर होते हैं


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन


नौसेना में जाना उसका सपना था। और जब प्रशांत सिंह भारतीय नौसेना के कॉमर्शियल डायविंग स्कूल में इस कोर्स के लिए सिलेक्ट हुआ तो सपना पूरा होता दिखा। साल 2003 में जनवरी की छह तारीख को उसे इस कोर्स से संबंधित एक टेस्ट के लिए कोच्चि जाना था। उसने ट्रेन का रिजर्वेशन करा लिया था और दो जनवरी को निकलना था।

इससे पहले 27 दिसंबर 2002 को वह वैरिफिकेशन के लिए पटना के शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर शम्से आलम से मिला था। आलम ने उसे एक मुंशी के पास भेज दिया था। उसका वैरीफिकेशन भी हो चुका था।

Source: Tears are Stronger Than Floods - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 27th June 2014

Remembering Pancham Da - Rahul Dev Burman - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 27th June 2014

पंचम की याद आती है

 

परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 



आज पंचम अर्थात राहुल देव बर्मन का 75वां जन्म दिन है और अगर वे जीवित होते तो आज के लोकप्रिय संगीतकार प्रीतम, हिमेश रेशमिया और साजिद-वाजिद से उनकी प्रतिस्पर्धा होती और मजे की बीत यह है कि इन सबके पिता किसी दौर में पंचम और उनके पिता राजकुमार सचिन देव बर्मन के साजिंदा रहे हैं । 
 
गोयाकि मुकाबला अपने अपनों के बीच ही होता। जब पंचम लोकप्रियता के शिखर पर थे तब लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल सिंहासन पर विराजमान थे और इनकी प्रतिद्वंद्विता में लक्ष्मी-प्यारे यह कभी नहीं भूले कि उनकी 'दोस्ती' के गीत में माउथ आर्गन बजाने के लिए श्रेष्ठ पंचम की सेवाएं उन्होंने ली थीं। उस दौर में प्रतिद्वंद्विता सख्त थी परन्तु उसे दुश्मनी माना जाता था और किसी अन्य के श्रेष्ठ काम पर तालियां बजाने में कोई संकोच नहीं किया जाता था।

राजकुमार सचिन देव बर्मन के एकमात्र पुत्र का जन्म नाम राहुल देव रखा गया था परन्तु उस दौर के सुपर सितारा अशोक कुमार ने जब नन्हे बालक को गोद लिया तो वह रोने लगा तब दादा मुनि अशोक कुमार ने सचिनदा से कहा कि यह तो रोता भी पंचम में है, इसे पंचम कहेंगे और स्वयं सचिन दा ने उसे हमेशा पंचम कहकर ही पुकारा। 
 
Source: Remembering Pancham Da - Rahul Dev Burman - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 27th June 2014

Thursday, June 26, 2014

Its Time To Re Invent Things Which We Are Doing - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 26th June 2014

वक्त आ गया है हम जो कर रहे हैं, उसका फिर आविष्कार करें


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन 


पिछले साल लेविस जीन्स के विज्ञापन ने कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया। शीर्षक था, 'आठ बोतल एक जीन्स'। इसमें दिखाया जाता है कि पानी की बोतल डस्टबिन और कचरे के ढेर से होते हुए रीसाइकिलिंग यूनिट पहुंचती है। 

वहां इसे नष्ट करके, पिघलाकर पॉलिएस्टर फाइबर बनाया जाता है, जिससे एक जीन्स पैन्ट तैयार होती है। इस कंपनी ने हाल में ही नई जीन्स पैन्ट जारी की है, '501'। इसे बनाने में 29 फीसदी उस पॉलिएस्टर फाइबर का इस्तेमाल हुआ है, जो पानी की बोतलों को रीसाइकिल करके बना है। दावा तो यही है। सवाल है कि दावे में कितनी सच्चाई है? क्या यह सिर्फ मार्केटिंग का एक हथकंडा है या फिर वाकई लेविस की जीन्स बेकार बोतलों से बन रहे हैं? 

Source: Its Time To Re Invent Things Which We Are Doing - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 26th June 2014  

Gold Struck - An Indo-Chinese Film Venture - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 26th June 2014

भारत-चीन सहयोग की फिल्म 'गोल्ड स्ट्रक'


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

सबसे अधिक फिल्म दर्शकों की संख्या भारत और चीन में है। दुनिया के अन्य देशों में सिनेमा दर्शकों की संख्या घट रही है और अमेरिका में बच्चों के कारण विज्ञान फंतासी और कॉमिक्स पर आधारित फिल्में वहां के सिने उद्योग की एकमात्र ताकत है। 
 
क्या कारण है कि भारत और चीन में ही सिने दर्शक बढ़ते जा रहे हैं क्या दोनों पुरानी संस्कृतियों के इतिहास में लंबे सामंतवाद की समानता जन मानस को अलग ढंग से बनाती रही है। भारत और चीन में छोटी सामंतवादी रियासतों के आपसी झगड़ों का लंबा इतिहास रहा है। साथ ही ज्ञान की खोज के लिए भी समान बेकरारी रही है।
 
दोनों ही देशों में पुरानी मान्यताएं और परम्पराएं रही हैं। दोनों देशों के पास किवंदतियां हैं, माइथोलॉजी है और दोनों ही कथा वाचकों और श्रोताओं के मुल्क हैं तथा किस्सागोई की आशनाई वाली प्रवृति उन्हें सिनेमा का दर्शक बनाती हैं। 
 
Source:  Gold Struck - An Indo-Chinese Film Venture - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 26th June 2014

Wednesday, June 25, 2014

Beware ! Your Business Competitors are Around - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 25th June 2014

सावधान, बिजनेस प्रतिस्पर्धी आपके इर्द-गिर्द ही हैं


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन

 

हैदराबाद के रहने वाले आदित्य कुमार साइबर कैफे का बिजनेस करते हैं। बिजनेस कुछ ठीक नहीं चल रहा था। आदित्य परेशान थे। वे एक भविष्यवक्ता के पास गए। उसने कहा कि वह अपने नाम की स्पेलिंग में एक 'ए' और जोड़ लें, इससे उनके बिजनेस में तरक्की होने लगेगी। आदित्य ने अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली। यह 2003 की बात है। 

इत्तेफाक से भविष्यवक्ता की बात सही निकल गई। आदित्य का बिजनेस अच्छा चल पड़ा। उन्होंने बिजनेस बढ़ाना शुरू कर दिया। उन जगहों पर भी सेंटर खोल लिए, जहां युवा आबादी ज्यादा थी। इन सेंटरों पर दर्जनों नए कम्प्यूटर लगा दिए। देखभाल के लिए नए लड़के रखे। ये लड़के कम्प्यूटर के बड़े जानकार नहीं थे पर सेंटरों का काम तो देख सकते थे। आदित्य रोज शाम सभी सेंटरों पर पहुंचते। लॉग बुक चेक करते और आमदनी लेकर घर चले जाते। 


Source: Beware ! Your Business Competitors are Around - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 25th June 2014 

Zindagi - New Channel By Zee TV - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 25th June 2014

मनोरंजन जगत में 'जिंदगी' की धड़कन

परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 


विदेशी सीरियल दिखाने हेतु निर्मित जी का नया चैनल 'जिंदगी' के शुभारंभ पर एक एपिसोड 'काश मैं आपकी बेटी न होती' के एक दृश्य में एक गरीब मां अपने बच्चों से प्रार्थना करती है कि आज की रात उन्हें भूख सहनी होगी क्योंकि घर में सिर्फ एक मुठ्ठी चावल है जो दिन भर मेहनत करने के बाद लौटे पिता को देना है और उन सबको यह अभिनय करना है कि वे पहले ही खा चुके हैं।


पिता के लौटने पर बच्चों ने विश्वसनीय अभिनय किया परंतु पिता का पहला निवाला लेते समय सबसे छोटे बच्चे का मुंह खुला निवाले की उम्मीद में जैसे पहले होता रहा है या कहें कि उसकी अंतडिय़ों में कुलबुलाती भूख ने उससे यह कराया और पिता समझ गया कि सब अभिनय कर रहे हैं। उसने कहा, थोड़ा ही सही परंतु सभी उसे खाएंगे। 


Source: Zindagi - New Channel By Zee TV - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 25th June 2014

Tuesday, June 24, 2014

Don't Wait For Perfect Conditions to Start - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 24th June 2014

शुरुआत के लिए मुफीद हालात का इंतजार मत कीजिए


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन


यह पंजाब में हीरो साइकिल फैक्ट्री में हुई हड़ताल से जुड़ा किस्सा है। लेबर यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर
फैक्ट्री के मेन गेट पर ताला लगा दिया। कई यूनियन लीडरों ने ऐलान किया कि जब तक मांगें नहीं मान ली जातीं कोई भी कामगार ड्यूटी पर नहीं आएगा। लोग एक-एक कर काम छोड़कर जाने लगे।

कंपनी के मालिक ओपी मुंजाल उस वक्त फैक्ट्री में ही मौजूद थे। उन्होंने हड़ताल पर जाने से किसी को रोकने की कोशिश नहीं की। वे केबिन से बाहर निकले। फैक्ट्री छोड़कर जाते कामगारों से जोर की आवाज में कहा, 'आप चाहें तो घर जा सकते हैं।...


Source: Don't Wait For a Perfect Conditions to Start - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 24th June 2014

Star Parivar Awards and Aaamir Khan - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 24th June 2014

पारिवारिकता की शाम पलायन का जाम


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे


 
बाइस जून की रात स्टार टेलीविजन ने 'स्टार परिवार' नामक एक उत्सव मनाया जिसमें आमिर खान मुख्य अतिथि थे और उनके कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' की तीसरी किश्त की जानकारी देने के साथ विगत दो किश्तों में उठाए सामाजिक मुद्दों को हल करने की दिशा में क्या प्रयास समाज और सरकार ने किए हैं, आमिर खान ने बताया कि बलात्कार की शिकार महिला से पुलिस की पूछताछ के तरीके सब प्रांतों में अलग रहे हैं और प्राय: तहकीकात के इन तरीकों के कारण पीडि़ता को वही हादसा शब्दों की सतह पर दोबारा झेलना पड़ता रहा है। 

बलात्कारी ने पहले कहां स्पर्श किया और पीडि़ता को कैसा लगा जैसी वाहियात बातें इनमें शामिल रही हैं और सारी प्रक्रिया सत्य को जानने के बदले बचाव पक्ष के लिए वे पतली गलियां खोजना जिसके जरिए वे गुनहगार को बचा सकें। 

बकौल आमिर खान केंद्रीय सरकार ने एक समान और सुसंस्कृत प्रक्रिया को अपनाने की हिदायत प्रांतीय सरकारों को पहले ही दे दी है। अन्य अनेक मुद्दों पर अवाम की प्रतिक्रिया से सरकार को अवगत कराया जा रहा है। 


Source: Star Parivar Awards and Aaamir Khan - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 24th June 2014

Monday, June 23, 2014

Greed Never Benefits - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 23rd June 2014

लालच से कभी कोई फायदा नहीं होता

 

मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन


कोलकाता के मदनमोहन पाल की पत्नी महामाया के पास शहर के 178-रासबिहारी एवेन्यू में करीब 3,600 वर्गफीट का एक प्लॉट था। साल 2008 में उन्होंने यह प्लॉट जूता बनाने वाली कंपनी श्रीलैदर्स को बेचने का फैसला किया। 

प्लॉट खरीदने के बाद कंपनी ने सभी तरह की परमीशन लीं और प्लॉट के एक हिस्से में खुदाई शुरू कर दी। खुदाई के दौरान मजदूरों को जमीन के नीचे लकड़ी के तीन संदूक दबे मिले। पूरे इलाके में आनन-फानन में ही यह खबर फैल गई। पाल तक भी पहुंची। अगले ही दिन उन्होंने संदूकों पर अपना दावा ठोक दिया।

हर संदूक करीब 1,000 किलोग्राम वजनी था। पाल को लगा कि इनमें जरूर खजाना छिपाकर रखा गया होगा। जूता कंपनी भी इन पर दावा कर रही थी। इस लड़ाई के बीच शहर में अटकलबाजियों का बाजार गर्म हो गया। अटकलें खजाने के आकलन के इर्द-गिर्द थीं। 


Source: Greed Never Benefits - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 23rd June 2014

Publicity Stunts - Andaz Apna Apna - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 23rd June 2014

प्रचार तंत्र: अंदाज अपना-अपना


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

अवाम के अच्छे दिन आएं या ना आएं परंतु मनोरंजन जगत के बॉक्स ऑफिस दिन आने वाले हैं। ईद पर सलमान खान की 'किक', दीवाली पर शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू इयर' और आमिर खान की राजकुमार हीरानी निर्देशित 'पीके' क्रिसमस पर आने वाली है। 

इन लोकप्रिय फिल्मों के प्रदर्शन से सिनेमा मालिकों के दिन फिरने वाले हैं क्योंकि भारी भीड़ जुटाने वाली फिल्में ही इस उद्योग की आर्थिक रीढ़ की हड्डी हैं। विगत लंबे समय से चुनाव, आईपीएल इत्यादि के कारण धंधा मंदा रहा है। 

इस सूखे में भी कुछ फिल्में सफल रही हैं, जैसे ग्रीष्म में भी कई जगह बारिश हो जाती है परंतु दर्शकों में उन्माद जगाने पर ही इस व्यवसाय में दम आता है। उन्मादी प्रशंसकों के कारण सिनेमा घरों के परिसर में बने खाने पीने के ठिओं पर भी धन बरसता है। जैसे बड़े उद्योग के साथ ही कमाई की जुगत भिड़ाने वाले छोटे उद्योग पनपते हैं, वैसे ही सिनेमा उद्योग के साथ भी अनेक छोटे धंधे जुड़े हैं। 


Source: Publicity Stunts - Andaz Apna Apna - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 23rd June 2014

Sunday, June 22, 2014

A Successful Business Depends On Changing Lives of People - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N. Raghuraman - 22nd June 2014

बिजनेस की सफलता लोगों की जिंदगी के बदलाव पर निर्भर है


मैनेजमेंट फंडा  -  एन. रघुरामन 



मैथली स्वामी को बचपन में उसके पिता ने यह कहकर डांटा था कि उसमें बकरी तक चराने की काबिलियत नहीं है। पिता की यह डांट 2008 तक भविष्यवाणी की ही तरह सच रही और मैथली वास्तव में अपने छह सदस्यीय परिवार के लिए दो जून की रोटी जुटाने तक में मदद नहीं कर पाई। जबकि उसकी अन्य बहनें जैसे-तैसे कर कमाने-खाने में सफल रहीं। यह वाकया केरल के कुन्नूर गांव का है।

यह वही समय था जब 'गोट विलेज' के नाम से बकरियों की नस्ल को सुधारने का एक बड़ा प्रोजेक्ट लाया गया था। इसमें स्थानीय निगम के अलावा, नाबार्ड, कृषि विज्ञान केंद्र, कॉर्पोरेटिव सोसायटी समेत अन्य घटक शामिल थे। यह प्रोजेक्ट कुंडुबश्री मिशन के 'समग्र' स्कीम का अहम हिस्सा बन गया। इसका लक्ष्य ग्रामीणों को मालाबार बकरी के माध्यम से अतिरिक्त लाभ दिलाना था। 
Source: A Successful Business Depends On Changing Lives of People - Management Funda By N. Raghuraman - Dainik Bhaskar 22nd June 2014

Saturday, June 21, 2014

One Cannot Imagine the Impact of Generosity in Life - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 21st June 2014

जीवन में सज्जनता के असर की आप कल्पना भी नहीं कर सकते


मैनेजमेंट फंडा - एन रघुरामन



मैं पिछले दिनों एक कोयला खदान के दौरे पर था। साथ में शीर्ष मैनेजमेंट टीम के एक सदस्य भी थे। मैंने देखा कि रास्ते में खदान के जितने भी श्रमिक मिले, उन सभी से वे वरिष्ठ अफसर कुशलक्षेम पूछते हुए चल रहे थे। मुझे थोड़ी दिक्कत होने लगी, क्योंकि इससे हमें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देर हो रही थी।

मुझे उनका रवैया बड़ा लापरवाह लग रहा था। बहरहाल, हम लिफ्ट से जमीन के करीब 500 मीटर नीचे पहुंचे। कोयला खदान में घुसने का यह मेरा पहला अनुभव था। मुझे अचानक हिंदी फिल्म 'काला पत्थर' में अमिताभ बच्चन का रोल याद आ गया।

मैंने अफसर से पूछा कि अगर यहां कोई दुर्घटना हो जाए और हम फंस जाएं तो क्या करेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा यह कहानी सभी लोगों को सुनाता हूं। आपको भी सुना देता हूं। इससे शायद आपको आपके सवाल का जवाब खुद ही मिल जाएगा।'


Source: One Cannot Imagine the Impact of Generosity in Life - Management Funda - N Raghuraman - Dainik Bhaskar 21st June 2014


Difference Between Comic and Frenzied Cinema - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 21st June 2014

हास्य एवं पागलपन सिनेमा के भेद


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

साजिद खान और निर्माता वाशू भगनानी की 'हमशक्ल' किशोर कुमार की पागलपन वाली फिल्में जैसे 'हॉफ टिकिट', 'झुमरू' इत्यादि को समर्पित की गई है परंतु किशोर कुमार ने संजीदा 'दूर गगन की छांव' भी बनाई है और सार्वकालिक महान हास्य फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' भी बनाई है। 
 
दरअसल बेसिर-पैर की मखौल उड़ाने वाली फिल्मों की लंबी परम्परा रही है। हास्य फिल्म और पागलपन की फिल्मों में अंतर होता है। हास्य फिल्मों में गंभीर समस्याओं के प्रति चिंता जताई जाती है। 
 
मसलन चार्ली चैपलिन की 'गोल्ड रश' मनुष्य के लालच और अनर्जित सम्पदा के प्रति तीव्र आग्रह को रेखांकित करती है और उसके एक दृश्य में सोने की तलाश में निर्जन बर्फीले स्थान पर भूखा फंसा चैपलिन जूतों को उबालकर उससे कीले निकालकर ऐसे खाता है मानो हड्डी निकालकर मांस खा रहा हो। 
 
 
Source: Difference Between Comic and Frenzied Cinema - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 21st June 2014

Friday, June 20, 2014

Excessive Praises Can Make People Go On Wrong Path - Management Funda - N Raghuraman - 20th June 2013

ज्यादा तारीफ से भी इंसान गलत रास्ते पर चला जाता है


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन



पूर्वोत्तर के बच्चों के बीच मेघालय के तुरा में स्थित डॉन बॉस्को कॉलेज काफी लोकप्रिय है। पूरे क्षेत्र में यह संस्थान अपनी क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है। रैप्युश सीएच. संगमा ने इसी संस्थान से ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई पूरी करते ही उसे नौकरी भी मिल गई। 

गारो हिल्स में मनरेगा की निगरानी के लिए उसे विलेज सेक्रेटरी बना दिया गया। इस काम में तारीफ तो मिलती ही है, शक्ति संपन्न होने का भी अहसास होता है। संगमा के साथ भी यही हुआ। काम के दौरान उसके गांव वालों से अच्छे संबंध बन गए। इससे उसकी महात्कांक्षा बढ़ती गई। 


Source: Excessive Praises Can Make People Go On Wrong Path - Management Funda By  N. Raghuraman - Dainik Bhaskar 20th June 2013 

Amazing Colors of Creative World - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 20th June 2014

सृजन संसार का अजब-गजब रंग


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

जानी मेरा नाम' और 'गीता मेरा नाम' जैसी सफल फिल्मों के लेखक के.आर. नारायण 'गाइड' के लेखक आर.के. नारायण के भाई नहीं हैं। बहरहाल के.आर. के लिखने का ढंग अजीब था। वे मुंबई से मद्रास और मद्रास से मुंबई की गाड़ी में फस्र्ट क्लास का एक केबिन बुक करते थे जिसमें अपने सहायक और एक चाकर के साथ सफर के दरमियान पटकथा लिखते थे। इस यात्रा के एक सप्ताह में पटकथा कमोबेश पूरी हो जाती थी। संभवत: उन्हें चलती रेलगाड़ी की रिदम प्रेरणा देती थी। वे बड़े स्टेशनों के प्लेटफार्म पर चहल-कदमी भी करते थे, शायद आम आदमी में अपने किरदार खोजते थे। 

लेखकों के लिखने और संगीतकारों के माधुर्य रचने के तौर तरीके अजीब होते हैं। बिस्मिला खान साहेब बाबा विश्वनाथ के आंगन में सुर साधना करते थे। सृजनकार कोई खास टेबल, पेन या कागज पर ही लिख सकते हैं। कुछ लोग पहाड़ों पर जाते हैं, कुछ के लिए कोई शहर प्रेरणादायक होता है। 



Source: Amazing Colors of Creative World - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 20th June 2014
 

Thursday, June 19, 2014

Future of Construction Business Depends on its Fixed Costs - Management Funda - N Raghuraman - 19th June 2014

कंस्ट्रक्शन बिजनेस की स्थायी लागत ही उसका भविष्य तय करेगी

 

मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन 


हम सब अपने आसपास लगातार कुछ न कुछ निर्माण होते देखते रहते हैं। इसके बावजूद 2030 तक भारत को जितने इमारतों की जरूरत होगी उनमें 70 फीसदी का निर्माण अभी बाकी ही है। यहां तक कि उनकी अब तक योजना ही नहीं बनी है। 

दूसरी तरफ विकसित देश हैं। वहां 2050 तक जितनी इमारतें चाहिए उनमें से 80 फीसदी बनकर तैयार हो चुकी हैं। यानी भारत इस मामले में बहुत पीछे है। यहां भविष्य की जरूरतों के हिसाब से घर, ऑफिस व व्यावसायिक इमारतें नहीं बन रही हैं। जो थोड़ी-बहुत इमारतें बन रही हैं, वे पर्यावरण के लिहाज से अनुकूल नहीं हैं। उल्टे वे पर्यावरण के लिए गंभीर खतरे के तौर पर सामने आ रही हैं। 


Source: Future of Construction Business Depends on its Fixed Costs - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 19th June 2014

Humshakal, Humsafar, Humzaad - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 19th June 2014

हमशक्ल, हमसफर, हमजाद


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

साजिद खान की 'हमशकल्स' नामक फिल्म प्रदर्शित हो रही है जिसमें तीन पात्रों के दो-दो हमशक्ल हैं गोयाकि नौ प्रमुख भूमिकाएं हैं तो यकीनन आधा दर्जन नायिकाएं और खलनायक भी होंगे अर्थात भरी-पूरी फिल्म है। सिनेमा में दो हमशक्ल पात्रों की फिल्में दुनिया भर के देशों में बनाई गई। अमिताभ बच्चन ने 'महान' नामक फिल्म में तीन पात्र अभिनीत किए थे और संजीव कुमार ने एक फिल्म में नौ पात्र अभिनीत किए थे। 

दो हमशक्ल भाइयों पर अनेक फिल्में बनीं हैं और कथा के इस ढांचे की प्रथम फिल्म तथा किताब 'इम्पॉस्टर' थी जिसमें एक अंग्रेज का हमशक्ल जर्मन है जिसे जासूसी के लिए अंग्रेज बताकर लंदन भेजा जाएगा और आखरी रात अंग्रेज ने जर्मन हमशक्ल को मार दिया और उसके लंदन पहुंचने के पहले जर्मन अफसर अपने लंदन में सक्रिय जासूसों को खबर कर चुके हैं और अंग्रेज गुप्तचर संस्था के पास खबर है कि स्वयं को अंग्रेज बताने वाले जर्मन हमशक्ल हैं। 


Source: Humshakal, Humsafar, Humzaad - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 19th June 2014 
 

Wednesday, June 18, 2014

Good Co-ordination Can Save A Life - Management Funda - N Raghuraman -18th June 2014

अच्छा तालमेल बेजान दिल में भी सांसें फूंक सकता है


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन


पहली लोकेशन: 

मुुंबई की 21 साल की बीकॉम में पढऩे वाली स्टूडेंट वोवी मीनोशेरशोमजी के दिल में सूजन थी। इसे मेडिकल की भाषा में डायलेटेड कार्डियोमियोपैथी कहते हैं। चार साल से वह इस बीमारी से पीडि़त थी। परिवार वालों ने तय किया कि अमेरिका में उसका हार्ट ट्रांसप्लांट कराया जाए, लेकिन डॉक्टरों ने मना कर दिया। क्योंकि अमेरिका में हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए वेटिंग बहुत लंबी थी। दो हफ्ते पहले उसे चेन्नई के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही स्टेट ऑर्गन ट्रांसप्लांट रजिस्ट्री में हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए उसका नामांकन भी करा दिया गया।

दूसरी लोकेशन:

एक महीने पहले चेन्नई के जनरल हॉस्पिटल में एक 27 साल के व्यक्ति को भर्ती कराया गया था। उसका रोड एक्सीडेंट हुआ था। डॉक्टरों ने काफी कोशिश के बाद भी जब उसमें कोई रिकवरी नहीं देखी तो उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। उसके परिजनों ने 15 जून की रात में तय किया कि उसका वेंटिलेटर हटा लिया जाए। साथ ही उसके लिवर, किडनी और हार्ट दान करने का भी फैसला किया। 
 
 
Source: Good Co-ordination Can Save A Life - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 18th June 2014

Preity Zinta's Attack and Retreat - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 18th June 2014

प्रीति जिंटा का 'आक्रमण' और 'रीट्रीट'


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

व्यक्तिगत रिश्तों की गोपनीय बातों को सनसनीखेज बनाने का मौका मीडिया को मिल ही जाता है। प्रसिद्ध और धनाड्य लोगों के व्यक्तिगत जीवन में सूक्ष्मतम छिद्र भी मिल जाए तो मीडिया का हाथी उसमें से निकल जाता है। प्रीति जिंटा ने तो एक खिड़की ही खोल दी। 

नेस वाडिया और प्रीति जिंटा लंबे समय तक अंतरंग मित्र रहे हैं फिर रिश्तों में दरार आई परंतु आइपीएल तमाशे की पंजाब टीम में 25 प्रतिशत नेस वाडिया के पास है और 23 प्रतिशत प्रीति के पास है, इसलिए इस तमाशे के दरमियान मुलाकात होती रही है और एक दिन उनके बीच तकरार हुई परंतु घटना के बहुत दिनों बाद प्रीति को जाने कैसे ख्याल आया कि पुलिस में शिकायत दर्ज की जाए। उनका कहना है कि यह रिपोर्ट उन्होंने भविष्य में अपनी सुरक्षा की खातिर की है और वे किसी को मुलजिम करार करके दंड नहीं देना चाहतीं। 


 Source: Preity Zinta's Attack and Retreat - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 18th June 2014