Monday, June 30, 2014

Sometimes Small Events are Hidden With Pearls of Wisdom - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 30th June 2014

Have you ever come across events in Life which are hidden with pearls of wisdom? May be or may be not. This Inspirational and Motivational story is really heart touching, which was experienced by Management Guru, N Raghuraman duringone of his pilgrimage to Shirdi, the Abode of Sai Baba.

In his column Management Funda, he narrates an incident where an old man lost his wallet,which was found by a young aristocratic man. The old man comes to know that the wallet is in safe hands and stakes claim to his wallet. The man asks the old man to reveal the contents of the purse. The old man says besides a petty amount there is a photograph of Sai Baba. The man reminds him that all the devotees would carry a photograph of Sai Baba and it is quite common especially in Shirdi.

In the meantime some shopkeepers came in support of the old man, that the wallet was indeed his, by this time even the young man was convinced that the wallet did belong to that old man. But before handing over the wallet to the old man, he asked him why doesn't he keep the picture of his family?

The old man was expecting this and what he later told, was an eye opener for all which had left many of the bystanders including N. Raghuraman shocked and numb. The old man said that the wallet was gifted to him by his father, for saving money. He was so over whelmed that he started keeping his parents pictures,later in his youth he started keeping his picture and later when he got married he kept his wife picture, which soon got replaced by the picture of his twin sons.

As time passed by his wife passed away and now with the present lifestyle of his sons they don't have time for their father. This has left him disillusioned, and since past one year he has found solace under Sai Baba at Shirdi.

Everyone was in tears, the old man continues, and says, like how he had loved his family,if he had remembered God the life would have been better and without any expectations, because unlike his Family, Lord Sai Baba shall never leave him.

The moral of this inspiring and motivating story is that sometimes we don't recognize the value of small events in our life which has the whole world of wisdom in it.                               

कभी-कभी छोटी घटनाओं में ज्ञान के मोती छिपे होते हैं


मैनेजमेंट फंडा  -  एन. रघुरामन

 

कुछ दिनों पहले ही मैं शिरडी गया। वहां मैंने देखा कि एक व्यक्ति सड़क किनारे मिले बटुए के असली मालिक को तलाश रहा है। इस बटुए में 280 रुपए थे और साई बाबा की तस्वीर भी। कुछ देर बार एक बुजुर्ग व्यक्ति उसके पास आया और कहने लगा कि बटुआ उसका है। जिस व्यक्ति को बटुआ मिला था वह काफी संभ्रांत लग रहा है। अच्छे कपड़े पहने हुए थे। 

उसने बुजुर्ग से कुछ सवाल पूछना शुरू कर दिए। ताकि यह पक्का कर सके कि उसका दावा सही है या नहीं। उस व्यक्ति ने बुजुर्ग से कहा, 'मैं यह बटुआ किसी गलत व्यक्ति के हाथ में नहीं दूंगा।' उसने उनसे कहा, 'आप साबित करें कि बटुआ आपका ही है। बुजुर्ग ने कहा, 'इसमें साई की तस्वीर है।' युवक ने पलटकर कहा, 'शिरडी में साई की तस्वीर वाले बटुए मिलना आम बात है।' 

Source: Sometimes Small Events are Hidden With Pearls of Wisdom - Inspirational and Motivational Story in Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 30th June 2014  

Spiced Up World and "Shimla" in Entertainment World - Parde Ke Peeche -Jaiprakash Chouksey - 30th June 2014

मिर्च संसार और मनोरंजन जगत में 'शिमला'


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

रमेश सिप्पी बरसों बाद फिल्म बना रहे हैं, नाम है 'शिमला मिर्च' और केंद्रीय भूमिका कर रही हैं उनकी प्रिय हेमामालिनी जिसके साथ वे अंदाज, सीता-गीता और शोले बना चुके हैं। फिल्म में युवा नायक राजकुमार गुप्ता भी हैं जिन्हें हाल ही में हंसल मेहता की 'सिटी लाइट्स' में सराहा गया है। युवा नायिका का चयन हो रहा है।

रमेश सिप्पी और हेमा मालिनी 39 वर्ष पश्चात एक फिल्म कर रहे हैं। रमेश सिप्पी निर्माता जीपी सिप्पी के पुत्र हैं और उनकी शम्मी कपूर अभिनीत 'ब्रह्मचारी' में सहायक निर्देशक थे। उन दिनों फ्रांस की फिल्म 'मैन एंड वीमैन' की चर्चा थी जो एक विधुर और विधवा की प्रेम-कथा थी। 

Source: Spiced Up World and "Shimla" in Entertainment World - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 30th June 2014

Sunday, June 29, 2014

Inspiring and Motivating Story of Rajinder Patil - Street Food Vendor - Management Funda - N Raghuraman - 29th June 2014

This inspirational and Motivational story is right from the heart of N Raghuraman who in his column Management Funda which appears daily in Dainik Bhaskar - A leading Hindi Daily. 

In his column he inspires and motivates by telling us the success story of Rajinder Patil, a street food vendor from Nasik,  Maharashtra, who with his sheer hard work, multi-linguistic abilities, pleasant behavior and innovation in his food vending style has made him a well known person. Rajinder's ability to speak in not so fluent English has also made him a hit among the college youths. 

Rajinder Patil sells Pav Bhaji in his hand cart, but with changing times he has modified his hand cart into an automobile food vending cart which allows people to eat around it. The automobile food vending cart also has folding chairs, so that his customers can sit and enjoy his tasty Pav Bhaji.

The response is so overwhelming that now Rajinder Patil has created an App which actually lets his customers know the details of his location of vending Pav Bhaji. It is upto the customers to visit the location where he is vending or wait for him to come to their location. He's become the favorite of young generation to use smartphone for his business. 

The moral of this truly inspiring and motivating success story is that if you are doing a business which is common such as street food vending than you have to be different from others. This could only be achieved if you recognize your strength and Talent.      

 

साधारण व्यवसाय में आपकी अलग पहचान ही आपको आगे बढ़ाती है


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन 

 

स्ट्रीट फूड व्यापार में ज्यादा बदलाव नहीं होते लेकिन वड़ा, वड़ा पाव, पाव भाजी या कुरकुरा डोसा जैसे विभिन्न प्रकार के व्यंजन पेटू लोगों के लिए बेहद लुभावने होते हैं। उच्च श्रेणी के उपभोक्ता नकली रंगीन लाइटों, अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की फिल्मों 'दीवार' और 'दुश्मन' के पोस्टर लगे हुए रेस्टोरेंट को वरीयता देते हैं।

इनमें से एक समूह पूरी तरह से सड़क किनारे स्थित स्टॉलों पर निर्भर है तो दूसरा जिनके लिए कीमत मायने रखती है। भीड़ में मौजूद पेटू लोगों को आकर्षित करने वाले पावभाजी जैसे साधारण व्यंजनों के लिए स्टॉल मालिकों को विभिन्न प्रकार की अलग चीजें करनी पड़ती हैं। 

Source: Inspiring and Motivating Story of Rajinder Patil - Street Food Vendor - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 29th June 2014

Saturday, June 28, 2014

The Results Are More Fruitful If Punishment is Effective Rather than Strict - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 28th June 2014

Have you ever felt dejected and helpless when in spite of giving the best world class education to your child, he / she has the habit of lying to you on your face. Probably you have encountered such instances many at times, isn't it? 

N Raghuraman in his funda tells us a
true, inspiring and motivating story of Arun Gandhi, who is the grandson of Mahatma Gandhi and Son of Manilal Gandhi. In one of his addresses on "Non-Violence in Parenting" at the Puerto Rico University, Arun Gandhi recalled how he had lied to his father and was ashamed of doing it, as his father instead of meeting out a violent punishment to him chose to punish himself by walking 18 miles back home despite having a car.

In his own words Arun Gandhi says,"I often think about that episode and wonder, if he had punished me the way we punish our children, whether I would have learned a lesson at all. I don't think so. I would have suffered the punishment and gone on doing the same thing. But this single non-violent action was so powerful that it is still as if it happened yesterday. That is the power of non-violence."

This story truly inspires us and motivate many of us to bring about change in bringing up our children and bring about self improvement in them.  

 

सजा सख्त से ज्यादा प्रभावी हो तो स्थायी असर दिखाती है


मैनेजमेंट फंडा  -  एन. रघुरामन 

 

दक्षिण अफ्रीका के डरबन से करीब 24 किलोमीटर दूर इनाडा शहर के बाहरी इलाके में स्थित है फोनिक्स सैटलमेंट। इस संस्था की स्थापना महात्मा गांधी ने 1904 में की थी। अब इसे ट्रस्ट का रूप दे दिया गया है। गांधी जी के दूसरे पुत्र मणिलाल और उनकी पत्नी सुशीला 1917 में दक्षिण अफ्रीका लौट आए। ताकि गांधी जी के सिद्धांतों के अनुसार ट्रस्ट का संचालन और देखभाल कर सकें। 

मणिलाल और सुशीला का बेटा अरुण और दो बेटियां अक्सर शहर जाने के चक्कर में रहते थे। ताकि वे वहां अपने दोस्तों से मेल-मुलाकात कर सकें या फिल्म देख सकें। अरुण जब 16 साल के थे तो एक दिन उनके पिता ने उनसे कहा कि शहर चलना है। वहां कोई कॉन्फ्रेंस थी। इसमें मणिलाल को हिस्सा लेना था। अरुण से उन्होंने कहा कि वह उन्हें कार से कॉन्फ्रेंस हॉल तक छोड़ दे। दिनभर की कॉन्फ्रेंस थी। लिहाजा, उन्होंने अरुण से कहा कि इस बीच कार की सर्विस करा ले।

Source: The Results Are More Fruitful If Punishment is Effective Rather than Strict - Management Funda - N Raghuraman - Dainik Bhaskar 28th June 2014

Kangna Ranaut's Place in Scriptwriting Department - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 28th June 2014

लेखन विभाग में कंगना का स्थान


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

अमेरिका से पटकथा लिखने का प्रशिक्षण लेकर लौटने के बाद कंगना रनावत न केवल अपनी अभिनीत पटकथाओं में सुझाव देंगी वरन् वे कुछ हिस्से लिखेंगी भी। वह यह भी चाहती हैं कि लेखन विभाग में उनका नाम जाना जरूरी है। सच्चाई यह है कि सारे सितारे पटकथा में परिवर्तन करते हैं, अब कंगना इस खेल में हिस्सा ले रही हैं। 

जब 'दबंग' का प्रदर्शन हो गया तब यूटीवी के शिखर सिद्धार्थ कपूर ने ऋषिकपूर से कहा कि दबंग की पटकथा उनके पास आई भी थी और नीरस फिल्म में पैसा लगाना उन्हें सही नहीं लगा परंतु प्रदर्शित फिल्म 'दबंग' अपनी मूल पटकथा से बहुत अलग है। जाहिर है कि सारे परिवर्तन सलमान और अरबाज ने किए। 

Source: Kangna Ranaut's Place in Scriptwriting Department - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 28th June 2014

Friday, June 27, 2014

Tears are Stronger Than Floods - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 27th June 2014

आंसू तो बाढ़ से भी ज्यादा ताकतवर होते हैं


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन


नौसेना में जाना उसका सपना था। और जब प्रशांत सिंह भारतीय नौसेना के कॉमर्शियल डायविंग स्कूल में इस कोर्स के लिए सिलेक्ट हुआ तो सपना पूरा होता दिखा। साल 2003 में जनवरी की छह तारीख को उसे इस कोर्स से संबंधित एक टेस्ट के लिए कोच्चि जाना था। उसने ट्रेन का रिजर्वेशन करा लिया था और दो जनवरी को निकलना था।

इससे पहले 27 दिसंबर 2002 को वह वैरिफिकेशन के लिए पटना के शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर शम्से आलम से मिला था। आलम ने उसे एक मुंशी के पास भेज दिया था। उसका वैरीफिकेशन भी हो चुका था।

Source: Tears are Stronger Than Floods - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 27th June 2014

Remembering Pancham Da - Rahul Dev Burman - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 27th June 2014

पंचम की याद आती है

 

परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 



आज पंचम अर्थात राहुल देव बर्मन का 75वां जन्म दिन है और अगर वे जीवित होते तो आज के लोकप्रिय संगीतकार प्रीतम, हिमेश रेशमिया और साजिद-वाजिद से उनकी प्रतिस्पर्धा होती और मजे की बीत यह है कि इन सबके पिता किसी दौर में पंचम और उनके पिता राजकुमार सचिन देव बर्मन के साजिंदा रहे हैं । 
 
गोयाकि मुकाबला अपने अपनों के बीच ही होता। जब पंचम लोकप्रियता के शिखर पर थे तब लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल सिंहासन पर विराजमान थे और इनकी प्रतिद्वंद्विता में लक्ष्मी-प्यारे यह कभी नहीं भूले कि उनकी 'दोस्ती' के गीत में माउथ आर्गन बजाने के लिए श्रेष्ठ पंचम की सेवाएं उन्होंने ली थीं। उस दौर में प्रतिद्वंद्विता सख्त थी परन्तु उसे दुश्मनी माना जाता था और किसी अन्य के श्रेष्ठ काम पर तालियां बजाने में कोई संकोच नहीं किया जाता था।

राजकुमार सचिन देव बर्मन के एकमात्र पुत्र का जन्म नाम राहुल देव रखा गया था परन्तु उस दौर के सुपर सितारा अशोक कुमार ने जब नन्हे बालक को गोद लिया तो वह रोने लगा तब दादा मुनि अशोक कुमार ने सचिनदा से कहा कि यह तो रोता भी पंचम में है, इसे पंचम कहेंगे और स्वयं सचिन दा ने उसे हमेशा पंचम कहकर ही पुकारा। 
 
Source: Remembering Pancham Da - Rahul Dev Burman - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 27th June 2014

Thursday, June 26, 2014

Its Time To Re Invent Things Which We Are Doing - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 26th June 2014

वक्त आ गया है हम जो कर रहे हैं, उसका फिर आविष्कार करें


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन 


पिछले साल लेविस जीन्स के विज्ञापन ने कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया। शीर्षक था, 'आठ बोतल एक जीन्स'। इसमें दिखाया जाता है कि पानी की बोतल डस्टबिन और कचरे के ढेर से होते हुए रीसाइकिलिंग यूनिट पहुंचती है। 

वहां इसे नष्ट करके, पिघलाकर पॉलिएस्टर फाइबर बनाया जाता है, जिससे एक जीन्स पैन्ट तैयार होती है। इस कंपनी ने हाल में ही नई जीन्स पैन्ट जारी की है, '501'। इसे बनाने में 29 फीसदी उस पॉलिएस्टर फाइबर का इस्तेमाल हुआ है, जो पानी की बोतलों को रीसाइकिल करके बना है। दावा तो यही है। सवाल है कि दावे में कितनी सच्चाई है? क्या यह सिर्फ मार्केटिंग का एक हथकंडा है या फिर वाकई लेविस की जीन्स बेकार बोतलों से बन रहे हैं? 

Source: Its Time To Re Invent Things Which We Are Doing - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 26th June 2014  

Gold Struck - An Indo-Chinese Film Venture - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 26th June 2014

भारत-चीन सहयोग की फिल्म 'गोल्ड स्ट्रक'


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

सबसे अधिक फिल्म दर्शकों की संख्या भारत और चीन में है। दुनिया के अन्य देशों में सिनेमा दर्शकों की संख्या घट रही है और अमेरिका में बच्चों के कारण विज्ञान फंतासी और कॉमिक्स पर आधारित फिल्में वहां के सिने उद्योग की एकमात्र ताकत है। 
 
क्या कारण है कि भारत और चीन में ही सिने दर्शक बढ़ते जा रहे हैं क्या दोनों पुरानी संस्कृतियों के इतिहास में लंबे सामंतवाद की समानता जन मानस को अलग ढंग से बनाती रही है। भारत और चीन में छोटी सामंतवादी रियासतों के आपसी झगड़ों का लंबा इतिहास रहा है। साथ ही ज्ञान की खोज के लिए भी समान बेकरारी रही है।
 
दोनों ही देशों में पुरानी मान्यताएं और परम्पराएं रही हैं। दोनों देशों के पास किवंदतियां हैं, माइथोलॉजी है और दोनों ही कथा वाचकों और श्रोताओं के मुल्क हैं तथा किस्सागोई की आशनाई वाली प्रवृति उन्हें सिनेमा का दर्शक बनाती हैं। 
 
Source:  Gold Struck - An Indo-Chinese Film Venture - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 26th June 2014

Wednesday, June 25, 2014

Beware ! Your Business Competitors are Around - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 25th June 2014

सावधान, बिजनेस प्रतिस्पर्धी आपके इर्द-गिर्द ही हैं


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन

 

हैदराबाद के रहने वाले आदित्य कुमार साइबर कैफे का बिजनेस करते हैं। बिजनेस कुछ ठीक नहीं चल रहा था। आदित्य परेशान थे। वे एक भविष्यवक्ता के पास गए। उसने कहा कि वह अपने नाम की स्पेलिंग में एक 'ए' और जोड़ लें, इससे उनके बिजनेस में तरक्की होने लगेगी। आदित्य ने अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली। यह 2003 की बात है। 

इत्तेफाक से भविष्यवक्ता की बात सही निकल गई। आदित्य का बिजनेस अच्छा चल पड़ा। उन्होंने बिजनेस बढ़ाना शुरू कर दिया। उन जगहों पर भी सेंटर खोल लिए, जहां युवा आबादी ज्यादा थी। इन सेंटरों पर दर्जनों नए कम्प्यूटर लगा दिए। देखभाल के लिए नए लड़के रखे। ये लड़के कम्प्यूटर के बड़े जानकार नहीं थे पर सेंटरों का काम तो देख सकते थे। आदित्य रोज शाम सभी सेंटरों पर पहुंचते। लॉग बुक चेक करते और आमदनी लेकर घर चले जाते। 


Source: Beware ! Your Business Competitors are Around - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 25th June 2014 

Zindagi - New Channel By Zee TV - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 25th June 2014

मनोरंजन जगत में 'जिंदगी' की धड़कन

परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 


विदेशी सीरियल दिखाने हेतु निर्मित जी का नया चैनल 'जिंदगी' के शुभारंभ पर एक एपिसोड 'काश मैं आपकी बेटी न होती' के एक दृश्य में एक गरीब मां अपने बच्चों से प्रार्थना करती है कि आज की रात उन्हें भूख सहनी होगी क्योंकि घर में सिर्फ एक मुठ्ठी चावल है जो दिन भर मेहनत करने के बाद लौटे पिता को देना है और उन सबको यह अभिनय करना है कि वे पहले ही खा चुके हैं।


पिता के लौटने पर बच्चों ने विश्वसनीय अभिनय किया परंतु पिता का पहला निवाला लेते समय सबसे छोटे बच्चे का मुंह खुला निवाले की उम्मीद में जैसे पहले होता रहा है या कहें कि उसकी अंतडिय़ों में कुलबुलाती भूख ने उससे यह कराया और पिता समझ गया कि सब अभिनय कर रहे हैं। उसने कहा, थोड़ा ही सही परंतु सभी उसे खाएंगे। 


Source: Zindagi - New Channel By Zee TV - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 25th June 2014

Tuesday, June 24, 2014

Don't Wait For Perfect Conditions to Start - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 24th June 2014

शुरुआत के लिए मुफीद हालात का इंतजार मत कीजिए


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन


यह पंजाब में हीरो साइकिल फैक्ट्री में हुई हड़ताल से जुड़ा किस्सा है। लेबर यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर
फैक्ट्री के मेन गेट पर ताला लगा दिया। कई यूनियन लीडरों ने ऐलान किया कि जब तक मांगें नहीं मान ली जातीं कोई भी कामगार ड्यूटी पर नहीं आएगा। लोग एक-एक कर काम छोड़कर जाने लगे।

कंपनी के मालिक ओपी मुंजाल उस वक्त फैक्ट्री में ही मौजूद थे। उन्होंने हड़ताल पर जाने से किसी को रोकने की कोशिश नहीं की। वे केबिन से बाहर निकले। फैक्ट्री छोड़कर जाते कामगारों से जोर की आवाज में कहा, 'आप चाहें तो घर जा सकते हैं।...


Source: Don't Wait For a Perfect Conditions to Start - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 24th June 2014

Star Parivar Awards and Aaamir Khan - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 24th June 2014

पारिवारिकता की शाम पलायन का जाम


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे


 
बाइस जून की रात स्टार टेलीविजन ने 'स्टार परिवार' नामक एक उत्सव मनाया जिसमें आमिर खान मुख्य अतिथि थे और उनके कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' की तीसरी किश्त की जानकारी देने के साथ विगत दो किश्तों में उठाए सामाजिक मुद्दों को हल करने की दिशा में क्या प्रयास समाज और सरकार ने किए हैं, आमिर खान ने बताया कि बलात्कार की शिकार महिला से पुलिस की पूछताछ के तरीके सब प्रांतों में अलग रहे हैं और प्राय: तहकीकात के इन तरीकों के कारण पीडि़ता को वही हादसा शब्दों की सतह पर दोबारा झेलना पड़ता रहा है। 

बलात्कारी ने पहले कहां स्पर्श किया और पीडि़ता को कैसा लगा जैसी वाहियात बातें इनमें शामिल रही हैं और सारी प्रक्रिया सत्य को जानने के बदले बचाव पक्ष के लिए वे पतली गलियां खोजना जिसके जरिए वे गुनहगार को बचा सकें। 

बकौल आमिर खान केंद्रीय सरकार ने एक समान और सुसंस्कृत प्रक्रिया को अपनाने की हिदायत प्रांतीय सरकारों को पहले ही दे दी है। अन्य अनेक मुद्दों पर अवाम की प्रतिक्रिया से सरकार को अवगत कराया जा रहा है। 


Source: Star Parivar Awards and Aaamir Khan - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 24th June 2014

Monday, June 23, 2014

Greed Never Benefits - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 23rd June 2014

लालच से कभी कोई फायदा नहीं होता

 

मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन


कोलकाता के मदनमोहन पाल की पत्नी महामाया के पास शहर के 178-रासबिहारी एवेन्यू में करीब 3,600 वर्गफीट का एक प्लॉट था। साल 2008 में उन्होंने यह प्लॉट जूता बनाने वाली कंपनी श्रीलैदर्स को बेचने का फैसला किया। 

प्लॉट खरीदने के बाद कंपनी ने सभी तरह की परमीशन लीं और प्लॉट के एक हिस्से में खुदाई शुरू कर दी। खुदाई के दौरान मजदूरों को जमीन के नीचे लकड़ी के तीन संदूक दबे मिले। पूरे इलाके में आनन-फानन में ही यह खबर फैल गई। पाल तक भी पहुंची। अगले ही दिन उन्होंने संदूकों पर अपना दावा ठोक दिया।

हर संदूक करीब 1,000 किलोग्राम वजनी था। पाल को लगा कि इनमें जरूर खजाना छिपाकर रखा गया होगा। जूता कंपनी भी इन पर दावा कर रही थी। इस लड़ाई के बीच शहर में अटकलबाजियों का बाजार गर्म हो गया। अटकलें खजाने के आकलन के इर्द-गिर्द थीं। 


Source: Greed Never Benefits - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 23rd June 2014

Publicity Stunts - Andaz Apna Apna - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 23rd June 2014

प्रचार तंत्र: अंदाज अपना-अपना


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

अवाम के अच्छे दिन आएं या ना आएं परंतु मनोरंजन जगत के बॉक्स ऑफिस दिन आने वाले हैं। ईद पर सलमान खान की 'किक', दीवाली पर शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू इयर' और आमिर खान की राजकुमार हीरानी निर्देशित 'पीके' क्रिसमस पर आने वाली है। 

इन लोकप्रिय फिल्मों के प्रदर्शन से सिनेमा मालिकों के दिन फिरने वाले हैं क्योंकि भारी भीड़ जुटाने वाली फिल्में ही इस उद्योग की आर्थिक रीढ़ की हड्डी हैं। विगत लंबे समय से चुनाव, आईपीएल इत्यादि के कारण धंधा मंदा रहा है। 

इस सूखे में भी कुछ फिल्में सफल रही हैं, जैसे ग्रीष्म में भी कई जगह बारिश हो जाती है परंतु दर्शकों में उन्माद जगाने पर ही इस व्यवसाय में दम आता है। उन्मादी प्रशंसकों के कारण सिनेमा घरों के परिसर में बने खाने पीने के ठिओं पर भी धन बरसता है। जैसे बड़े उद्योग के साथ ही कमाई की जुगत भिड़ाने वाले छोटे उद्योग पनपते हैं, वैसे ही सिनेमा उद्योग के साथ भी अनेक छोटे धंधे जुड़े हैं। 


Source: Publicity Stunts - Andaz Apna Apna - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 23rd June 2014

Sunday, June 22, 2014

A Successful Business Depends On Changing Lives of People - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N. Raghuraman - 22nd June 2014

बिजनेस की सफलता लोगों की जिंदगी के बदलाव पर निर्भर है


मैनेजमेंट फंडा  -  एन. रघुरामन 



मैथली स्वामी को बचपन में उसके पिता ने यह कहकर डांटा था कि उसमें बकरी तक चराने की काबिलियत नहीं है। पिता की यह डांट 2008 तक भविष्यवाणी की ही तरह सच रही और मैथली वास्तव में अपने छह सदस्यीय परिवार के लिए दो जून की रोटी जुटाने तक में मदद नहीं कर पाई। जबकि उसकी अन्य बहनें जैसे-तैसे कर कमाने-खाने में सफल रहीं। यह वाकया केरल के कुन्नूर गांव का है।

यह वही समय था जब 'गोट विलेज' के नाम से बकरियों की नस्ल को सुधारने का एक बड़ा प्रोजेक्ट लाया गया था। इसमें स्थानीय निगम के अलावा, नाबार्ड, कृषि विज्ञान केंद्र, कॉर्पोरेटिव सोसायटी समेत अन्य घटक शामिल थे। यह प्रोजेक्ट कुंडुबश्री मिशन के 'समग्र' स्कीम का अहम हिस्सा बन गया। इसका लक्ष्य ग्रामीणों को मालाबार बकरी के माध्यम से अतिरिक्त लाभ दिलाना था। 
Source: A Successful Business Depends On Changing Lives of People - Management Funda By N. Raghuraman - Dainik Bhaskar 22nd June 2014

Saturday, June 21, 2014

One Cannot Imagine the Impact of Generosity in Life - Inspirational and Motivational Story in Management Funda - N Raghuraman - 21st June 2014

जीवन में सज्जनता के असर की आप कल्पना भी नहीं कर सकते


मैनेजमेंट फंडा - एन रघुरामन



मैं पिछले दिनों एक कोयला खदान के दौरे पर था। साथ में शीर्ष मैनेजमेंट टीम के एक सदस्य भी थे। मैंने देखा कि रास्ते में खदान के जितने भी श्रमिक मिले, उन सभी से वे वरिष्ठ अफसर कुशलक्षेम पूछते हुए चल रहे थे। मुझे थोड़ी दिक्कत होने लगी, क्योंकि इससे हमें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देर हो रही थी।

मुझे उनका रवैया बड़ा लापरवाह लग रहा था। बहरहाल, हम लिफ्ट से जमीन के करीब 500 मीटर नीचे पहुंचे। कोयला खदान में घुसने का यह मेरा पहला अनुभव था। मुझे अचानक हिंदी फिल्म 'काला पत्थर' में अमिताभ बच्चन का रोल याद आ गया।

मैंने अफसर से पूछा कि अगर यहां कोई दुर्घटना हो जाए और हम फंस जाएं तो क्या करेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा यह कहानी सभी लोगों को सुनाता हूं। आपको भी सुना देता हूं। इससे शायद आपको आपके सवाल का जवाब खुद ही मिल जाएगा।'


Source: One Cannot Imagine the Impact of Generosity in Life - Management Funda - N Raghuraman - Dainik Bhaskar 21st June 2014


Difference Between Comic and Frenzied Cinema - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 21st June 2014

हास्य एवं पागलपन सिनेमा के भेद


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

साजिद खान और निर्माता वाशू भगनानी की 'हमशक्ल' किशोर कुमार की पागलपन वाली फिल्में जैसे 'हॉफ टिकिट', 'झुमरू' इत्यादि को समर्पित की गई है परंतु किशोर कुमार ने संजीदा 'दूर गगन की छांव' भी बनाई है और सार्वकालिक महान हास्य फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' भी बनाई है। 
 
दरअसल बेसिर-पैर की मखौल उड़ाने वाली फिल्मों की लंबी परम्परा रही है। हास्य फिल्म और पागलपन की फिल्मों में अंतर होता है। हास्य फिल्मों में गंभीर समस्याओं के प्रति चिंता जताई जाती है। 
 
मसलन चार्ली चैपलिन की 'गोल्ड रश' मनुष्य के लालच और अनर्जित सम्पदा के प्रति तीव्र आग्रह को रेखांकित करती है और उसके एक दृश्य में सोने की तलाश में निर्जन बर्फीले स्थान पर भूखा फंसा चैपलिन जूतों को उबालकर उससे कीले निकालकर ऐसे खाता है मानो हड्डी निकालकर मांस खा रहा हो। 
 
 
Source: Difference Between Comic and Frenzied Cinema - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 21st June 2014

Friday, June 20, 2014

Excessive Praises Can Make People Go On Wrong Path - Management Funda - N Raghuraman - 20th June 2013

ज्यादा तारीफ से भी इंसान गलत रास्ते पर चला जाता है


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन



पूर्वोत्तर के बच्चों के बीच मेघालय के तुरा में स्थित डॉन बॉस्को कॉलेज काफी लोकप्रिय है। पूरे क्षेत्र में यह संस्थान अपनी क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है। रैप्युश सीएच. संगमा ने इसी संस्थान से ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई पूरी करते ही उसे नौकरी भी मिल गई। 

गारो हिल्स में मनरेगा की निगरानी के लिए उसे विलेज सेक्रेटरी बना दिया गया। इस काम में तारीफ तो मिलती ही है, शक्ति संपन्न होने का भी अहसास होता है। संगमा के साथ भी यही हुआ। काम के दौरान उसके गांव वालों से अच्छे संबंध बन गए। इससे उसकी महात्कांक्षा बढ़ती गई। 


Source: Excessive Praises Can Make People Go On Wrong Path - Management Funda By  N. Raghuraman - Dainik Bhaskar 20th June 2013 

Amazing Colors of Creative World - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 20th June 2014

सृजन संसार का अजब-गजब रंग


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

जानी मेरा नाम' और 'गीता मेरा नाम' जैसी सफल फिल्मों के लेखक के.आर. नारायण 'गाइड' के लेखक आर.के. नारायण के भाई नहीं हैं। बहरहाल के.आर. के लिखने का ढंग अजीब था। वे मुंबई से मद्रास और मद्रास से मुंबई की गाड़ी में फस्र्ट क्लास का एक केबिन बुक करते थे जिसमें अपने सहायक और एक चाकर के साथ सफर के दरमियान पटकथा लिखते थे। इस यात्रा के एक सप्ताह में पटकथा कमोबेश पूरी हो जाती थी। संभवत: उन्हें चलती रेलगाड़ी की रिदम प्रेरणा देती थी। वे बड़े स्टेशनों के प्लेटफार्म पर चहल-कदमी भी करते थे, शायद आम आदमी में अपने किरदार खोजते थे। 

लेखकों के लिखने और संगीतकारों के माधुर्य रचने के तौर तरीके अजीब होते हैं। बिस्मिला खान साहेब बाबा विश्वनाथ के आंगन में सुर साधना करते थे। सृजनकार कोई खास टेबल, पेन या कागज पर ही लिख सकते हैं। कुछ लोग पहाड़ों पर जाते हैं, कुछ के लिए कोई शहर प्रेरणादायक होता है। 



Source: Amazing Colors of Creative World - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 20th June 2014
 

Thursday, June 19, 2014

Future of Construction Business Depends on its Fixed Costs - Management Funda - N Raghuraman - 19th June 2014

कंस्ट्रक्शन बिजनेस की स्थायी लागत ही उसका भविष्य तय करेगी

 

मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन 


हम सब अपने आसपास लगातार कुछ न कुछ निर्माण होते देखते रहते हैं। इसके बावजूद 2030 तक भारत को जितने इमारतों की जरूरत होगी उनमें 70 फीसदी का निर्माण अभी बाकी ही है। यहां तक कि उनकी अब तक योजना ही नहीं बनी है। 

दूसरी तरफ विकसित देश हैं। वहां 2050 तक जितनी इमारतें चाहिए उनमें से 80 फीसदी बनकर तैयार हो चुकी हैं। यानी भारत इस मामले में बहुत पीछे है। यहां भविष्य की जरूरतों के हिसाब से घर, ऑफिस व व्यावसायिक इमारतें नहीं बन रही हैं। जो थोड़ी-बहुत इमारतें बन रही हैं, वे पर्यावरण के लिहाज से अनुकूल नहीं हैं। उल्टे वे पर्यावरण के लिए गंभीर खतरे के तौर पर सामने आ रही हैं। 


Source: Future of Construction Business Depends on its Fixed Costs - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 19th June 2014

Humshakal, Humsafar, Humzaad - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 19th June 2014

हमशक्ल, हमसफर, हमजाद


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

साजिद खान की 'हमशकल्स' नामक फिल्म प्रदर्शित हो रही है जिसमें तीन पात्रों के दो-दो हमशक्ल हैं गोयाकि नौ प्रमुख भूमिकाएं हैं तो यकीनन आधा दर्जन नायिकाएं और खलनायक भी होंगे अर्थात भरी-पूरी फिल्म है। सिनेमा में दो हमशक्ल पात्रों की फिल्में दुनिया भर के देशों में बनाई गई। अमिताभ बच्चन ने 'महान' नामक फिल्म में तीन पात्र अभिनीत किए थे और संजीव कुमार ने एक फिल्म में नौ पात्र अभिनीत किए थे। 

दो हमशक्ल भाइयों पर अनेक फिल्में बनीं हैं और कथा के इस ढांचे की प्रथम फिल्म तथा किताब 'इम्पॉस्टर' थी जिसमें एक अंग्रेज का हमशक्ल जर्मन है जिसे जासूसी के लिए अंग्रेज बताकर लंदन भेजा जाएगा और आखरी रात अंग्रेज ने जर्मन हमशक्ल को मार दिया और उसके लंदन पहुंचने के पहले जर्मन अफसर अपने लंदन में सक्रिय जासूसों को खबर कर चुके हैं और अंग्रेज गुप्तचर संस्था के पास खबर है कि स्वयं को अंग्रेज बताने वाले जर्मन हमशक्ल हैं। 


Source: Humshakal, Humsafar, Humzaad - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 19th June 2014 
 

Wednesday, June 18, 2014

Good Co-ordination Can Save A Life - Management Funda - N Raghuraman -18th June 2014

अच्छा तालमेल बेजान दिल में भी सांसें फूंक सकता है


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन


पहली लोकेशन: 

मुुंबई की 21 साल की बीकॉम में पढऩे वाली स्टूडेंट वोवी मीनोशेरशोमजी के दिल में सूजन थी। इसे मेडिकल की भाषा में डायलेटेड कार्डियोमियोपैथी कहते हैं। चार साल से वह इस बीमारी से पीडि़त थी। परिवार वालों ने तय किया कि अमेरिका में उसका हार्ट ट्रांसप्लांट कराया जाए, लेकिन डॉक्टरों ने मना कर दिया। क्योंकि अमेरिका में हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए वेटिंग बहुत लंबी थी। दो हफ्ते पहले उसे चेन्नई के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही स्टेट ऑर्गन ट्रांसप्लांट रजिस्ट्री में हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए उसका नामांकन भी करा दिया गया।

दूसरी लोकेशन:

एक महीने पहले चेन्नई के जनरल हॉस्पिटल में एक 27 साल के व्यक्ति को भर्ती कराया गया था। उसका रोड एक्सीडेंट हुआ था। डॉक्टरों ने काफी कोशिश के बाद भी जब उसमें कोई रिकवरी नहीं देखी तो उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। उसके परिजनों ने 15 जून की रात में तय किया कि उसका वेंटिलेटर हटा लिया जाए। साथ ही उसके लिवर, किडनी और हार्ट दान करने का भी फैसला किया। 
 
 
Source: Good Co-ordination Can Save A Life - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 18th June 2014

Preity Zinta's Attack and Retreat - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 18th June 2014

प्रीति जिंटा का 'आक्रमण' और 'रीट्रीट'


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

व्यक्तिगत रिश्तों की गोपनीय बातों को सनसनीखेज बनाने का मौका मीडिया को मिल ही जाता है। प्रसिद्ध और धनाड्य लोगों के व्यक्तिगत जीवन में सूक्ष्मतम छिद्र भी मिल जाए तो मीडिया का हाथी उसमें से निकल जाता है। प्रीति जिंटा ने तो एक खिड़की ही खोल दी। 

नेस वाडिया और प्रीति जिंटा लंबे समय तक अंतरंग मित्र रहे हैं फिर रिश्तों में दरार आई परंतु आइपीएल तमाशे की पंजाब टीम में 25 प्रतिशत नेस वाडिया के पास है और 23 प्रतिशत प्रीति के पास है, इसलिए इस तमाशे के दरमियान मुलाकात होती रही है और एक दिन उनके बीच तकरार हुई परंतु घटना के बहुत दिनों बाद प्रीति को जाने कैसे ख्याल आया कि पुलिस में शिकायत दर्ज की जाए। उनका कहना है कि यह रिपोर्ट उन्होंने भविष्य में अपनी सुरक्षा की खातिर की है और वे किसी को मुलजिम करार करके दंड नहीं देना चाहतीं। 


 Source: Preity Zinta's Attack and Retreat - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 18th June 2014

Tuesday, June 17, 2014

Soccer or Farming, If you Know the Problem Remedy will Happen - Management Funda - N Raghuraman - 17th June 2014

फुटबॉल हो या खेती, समस्या समझें तो समाधान हो जाएगा


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन


दक्षिण अफ्रीका के मलावी में गैब्रियल छोटे किसान हैं। उनके पास दो एकड़ जमीन है। इस 30 साल के किसान के होंठों पर मुस्कुराहट है, क्योंकि तीन महीने की मेहनत के बाद खेत में मक्के की बंपर पैदावार हुई है। परिवार में पत्नी, दो बच्चे व माता-पिता हैं। लेकिन आठ साल पहले गैब्रियल के लिए इनका पेट भरना मुश्किल था। उस दौर में उन्हें परिवार के लिए दो वक्त के भोजन का इंतजाम करने के लिए दूसरों के खेतों में भी काम करना पड़ता था। 

2011 के बाद उनके हालात में सुधार हुआ और लगातार स्थिति सुधरती गई। कैसे हुआ यह सब? साल 2010 में उन्होंने अपना नाम एक खास कार्यक्रम के लिए रजिस्टर कराया। इस कार्यक्रम में किसानों को खेतों में पैदावार बढ़ाने के टिप्स दिए जाते थे। इससे गैब्रियल को काफी फायदा हुआ। 

 Source: Soccer or Farming, If you Know the Problem Remedy will Happen - Management Funda - N Raghuraman - Dainik Bhaskar 17th June 2014

Gulzar, Satyajit Ray and Children Films - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 17th June 2014

गुलजार, सत्यजीत रॉय और बाल फिल्में


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे


गुलजार का लिखा नाटक पंद्रह जून को मुंबई के पृथ्वी थियेटर में मंचित हुआ जिसे देखने का अवसर नहीं मिला। यह नाटक सत्यजीत रॉय की 1969 में प्रदर्शित संगीतमय फिल्म 'गोपी गायेन बाघा बाएन' से प्रेरित है।

ज्ञातव्य है कि सत्यजीत रॉय ने यह फिल्म अपनेे दादा उपेंद्र किशोर राय चौधरी महोदय की कथा से प्रेरित होकर बनाई थी। इस परिवार की तीन पीढिय़ां बच्चों के लिए साहित्य रचती रही हैं।

गुलजार भी बच्चों के वार्षिक मेले में जाते रहे हैं और उन्होंने बच्चों के लिए एक फिल्म 'किताब' भी रची थी। गुलजार के व्यक्तित्व और सिनेमा में बंगाल का प्रभाव हमेशा रहा है। उन्होंने विमलराय के सहायक के रूप में कॅरिअर प्रारंभ किया था और उन्हें 'बंदिनी' में एक गीत लिखने का अवसर भी मिला।

ऋषिकेश मुखर्जी की अनेक फिल्में उन्होंने लिखी हैं और बतौर निर्देशक भी उनकी पहली फिल्म 'मेरे अपने' बंगाली फिल्म 'अपन जन' से प्रेरित थी। उनकी पत्नी भी बंगाली राखी हैं।


Source: Gulzar, Satyajit Ray and Children Films - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 17th June 2014

Friday, June 13, 2014

Things Don't Get You Respect - Management Funda - N Raghuraman - 13th June 2014

सामान से सम्मान नहीं मिलता


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन



पहली कहानी: 



बिनीता सोरेन झारखंड में सरायकेला-खरसवान जिले के केसोसोरा गांव की आदिवासी लड़की है। वह बछेंद्री पाल से काफी प्रभावित है। बछेंद्री खुद उत्तराखंड में उत्तरकाशी के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने सिर्फ 29 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढऩे में कामयाबी हासिल की। यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली महिला बनीं।

बिनीता भी बछेंद्री के पदचिन्हों पर चलना चाहती थीं। माउंट एवरेस्ट फतह करना चाहती थीं। लेकिन उनके सामने पैसे की दिक्कत थी। टाटा स्टील ने बिनीता की इच्छा और उसका इरादा देखा तो उसकी मदद को आगे आई। कंपनी 25 लाख रुपए खर्च करने को तैयार हो गई ताकि उसकी एवरेस्ट यात्रा सफल हो सके। यह बात है 2012 की। बिनीता ने भी निराश नहीं किया। वह एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचने वाली दूसरी भारतीय महिला बनी।

Source: Things Don't Get You Respect - Management Funda - N Raghuraman - Dainik Bhaskar 13th June 2014

Mahesh Bhatt - Ruminating Memories - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 13th June 2014

महेश भट्ट यादों की जुगाली के दौर में


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे



कुछ दिन पूर्व महेश भट्ट की हंसल मेहता निर्देशित 'सिटी लाइट्स' का प्रदर्शन हुआ। यह फिल्म ब्रिटिश-फिलीपेनो सहयोग से बनी ''मनीला मेट्रो'' से प्रेरित थी और बाकायदा अधिकार खरीद कर बनाई गई है। इसका नायक अपने परिवार सहित रोजी रोटी की तलाश में राजस्थान से मुंबई आता है और उन्हें अनेक कष्ट झेलने पड़ते हैं। 

मुंबई में घर का सपना अनेक धूर्त व्यापारी दशकों से बेच रहे हैं और राजकपूर की श्री 420 में भी यह समस्या प्रस्तुत हुई थी। राजकपूर की आवारा, श्री 420 और 'जागते रहो' के नायक गांवों से रोजी रोटी की तलाश में महानगर आते हैं जो अपनी निर्मम चक्की में उनके सपने, शरीर और आत्मा पीस देता है। 


 Source: Mahesh Bhatt  - Ruminating Memories - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 13th June 2014

Thursday, June 12, 2014

It is Necessary to See How Your Idea is Shaping Up - Management Funda - N Raghuraman - 12th June 2014

यह दॄष्टि ज़रूरी है कि आपका आईडिया कैसा आकार लेगा


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन


दिल्ली के लोधी गार्डन को एक बड़ा ऑक्सीजन टैंक कह सकतें है, क्योंकि यहां हर तरह के पेड़ है। ढेरों लोग यहां सुबह-शाम वाक के लिए आतें हैं। योगेश सैनी भी उन लोगों में शामिल हैं। पिछले साल एक रोज सुबह के वक़्त उन्होंने देखा निगम के लोग गार्डन के पुराने कचरादानों को बदलकर नए लगा रहे हैं।

फिर अगले दिन देखा कि नए कचरादानों के इर्द-गिर्द काफी कचरा पड़ा हुआ है, क्योंकि लोग कचरादान में कचरा नहीं डाल पा रहे हैं। वह यहां-वहां गिर जाता है। अक्सर शाम के वक्त पार्क का स्टाफ इधर-उधर पड़े कचरे को इकट्ठा कर उसे कचरादान में डालते देखा जा सकता था।

Source: It is Necessary To See How Your Idea is Shaping Up - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar  12th June 2014 

Fun n Frolic at Educational Campuses - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 12th June 2014

शिक्षा परिसर की मौजमस्ती

 

परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे


नए चमकीले भारत में होने वाले परिवर्तन और आबादी के चालीस प्रतिशत युवा लोगों को समझने में कुछ हद तक सहायता स्कूल एवं कॉलेज के परिसर में होने वाली हलचल से मालूम की जा सकती है। विगत दो दशकों से कॉलेज कैम्पस अनेक फिल्मों का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, परंतु फिल्मों में प्रस्तुत परिसर यथार्थ से कोसों दूर उसी वृहत फंतासी का हिस्सा है जिससे आज खूब बेचा जा रहा है। 

करण जौहर को यह खुशफहमी है कि उनकी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' एक महान फिल्म है और युवा अवचेतन का प्रतिनिधित्व करती है। इस फिल्म में दिखाए शिक्षा संस्थान जैसा कोई भव्य परिसर विश्व के किसी भी शिक्षा संस्थान का नहीं हो सकता। भव्यता को जौहर महानता समझते हैं और उनका मानस तथा सिनेमा में भव्यता के प्रति घोर सम्मान मूर्ख बालक की जिद की तरह है। उनकी फिल्म में एक भी दृश्य कक्षा का नहीं है। 


Source:  Fun n Frolic at Educational Campuses - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 12th June 2014

Wednesday, June 11, 2014

Best People Make Best Nation - Management Funda - N Raghuraman - 11th June 2014

श्रेष्ठ राष्ट्र सिर्फ बेहतर लोगों से ही बन सकता है


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन



पहली कहानी: 


हाल में ही कवयित्री माया एंजेलो का निधन हुआ। तो इंटरनेट पर उनके कहे शब्दों की जैसे बाढ़ सी आ गई। ऐसा ही उनका एक कथन है, 'लोग आपकी कही बातें भूल जाएंगे। वे आपके किए कामों को भी भूल जाएंगे। लेकिन आपने उन्हें जो अहसास कराया, उसे वे कभी नहीं भूलेंगे।

' एंजेलो ने यह बात अपने अनुभव से, अपनी सीख के आधार पर कही थी। वह सीख जो उन्हें 17 साल की उम्र में ही मिल गई थी। उस वक्त वह मां बन चुकी थीं। बच्चे का अकेले पालन-पोषण कर रही थीं। अपने और उस बच्चे का पेट पालने के लिए एक होटल में वेटरेस की नौकरी करती थीं। 

Source: Best People Make Best Nation - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 11th June 2014

Real Lives of Child Artiste - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 11th June 2014

बाल कलाकारों का यथार्थ जीवन


परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 


आउटलुक की फिल्म समीक्षक डोला मित्रा ने कौशिक गांगोली की फिल्म 'अपुर पांचाली' पर अत्यंत सारगर्भित लेख लिखा है जो मिथ बनाम सत्य के गहरे पक्ष को प्रस्तुत करता है। ऑस्कर जीतने वाली 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में जिन बच्चों ने शूटिंग की थी, आज वे कहां हैं और विश्व प्रसिद्धि की लाइम लाइट हटने के बाद उन्होंने यथार्थ जीवन का किस तरह मुकाबला किया, क्योंकि एक बार प्रसिद्ध होने के बाद साधारण जीवन ढोना अत्यंत कठिन हो सकता है। 

चार्ली चैपलिन की 'द किड' के बच्चे का भी शेष जीवन कठिनाइयों में बीता। राजकपूर की 'बूट पॉलिश' की बेबी नाज और रतन कुमार को भी ताउम्र संघर्ष करना पड़ा क्योंकि लाइम लाइट फिर लौटकर नहीं आई। इसी तरह बचपन में बहादुरी के कार्य करके राष्ट्रपति से पुरस्कार होने वाले बच्चे भी 'पल दो पल के शायर' होते है और बाद में गुमनामी के अंधेरे उन्हें लील लेते हैं। 

Source: Real Lives of Child Artiste - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 11th June 2014

Tuesday, June 10, 2014

Common Sense Can Make You A Millionaire - Management Funda - N Raghuraman - 10th June 2014

कॉमन सेंस भी करोड़पति बना सकता है


मैनेजमेंट फंडा - एन. रघुरामन


पोपटराव पवार अब 54 साल के हो चुके हैं। वे अपने गांव में एक समय इकलौते पोस्ट ग्रेजुएट हुआ करते थे। लिहाजा, गांव के युवाओं ने उनसे आग्रह किया कि वे सरपंच का चुनाव लड़ें। लेकिन पवार की इसमें दिलचस्पी नहीं थी। परिवार वाले चाहते थे कि वे शहर जाएं और बढिय़ा-सी नौकरी करें, जबकि पवार क्रिकेटर बनना चाहते थे। खेलते भी अच्छा थे। घर के लोगों को भी लगता था कि वे एक न एक दिन कम से कम रणजी टूर्नामेंट में तो खेल ही लेंगे। 
आखिरकार हुआ क्या? पोपटराव गांव के सरपंच ही बने। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने गांव को क्रिकेटरों से ज्यादा दौलतमंद बना दिया। हो सकता है, आपको यकीन न हो, क्योंकि जब आप पवार के गांव का इतिहास खंगालेंगे तो मौजूदा स्थिति पर शक हो सकता है। एक समय महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का हिवड़े बाजार नाम का यह गांव गरीबी से त्रस्त था। लोग भी शराब के लती। और तरह-तरह के अपराध आम। लेकिन अब हालात एकदम उलट हैं। 

Source: Common Sense Can Make You A Millionaire - Management Funda By N Raghuraman - Dainik Bhaskar 10th June 2014 

Shahrukh Khan's Dimple and Tears of People - Parde Ke Peeche - Jaiprakash Chouksey - 10th June 2014

शाहरुख खान के डिम्पल और अवाम के आंसू

 

परदे के पीछे - जयप्रकाश चौकसे 

 

क हास्य कार्यक्रम में दर्शकों के बीच से एक युवती मंच पर आकर अपने जीवन के सबसे बड़े सपने अर्थात शाहरुख खान के गालों पर बने डिम्पल को छूना चाहती है और सकुचाए से शाहरुख खान यह करने देते हैं और कहते हैं कि कभी कहीं किसी ने डिम्पल में जमा दूध पीने की इच्छा भी जताई थी।। प्राय: इस तरह प्रायोजित तमाशे में दर्शकों के बीच संयोजक द्वारा बैठाए गए सवैतनिक जूनियर कलाकार भी होते हैं और पहले से रिहर्सल की गई इच्छाओं, स्वप्नों की बात करते हैं और तमाशा जम जाता है। 

अगर ऐसा ही कुछ दशकों पूर्व चार्ली चैपलिन या राजकपूर के साथ होता तो वे कहते कि इन डिम्पल में ठहरे उनके आंसू की बात करें। हर काल खंड की संवेदनाएं और प्राथमिकता अलग-अलग होती है और दर्शक का अवचेतन भी बदलता रहता है। चार्ली चैपलिन ने कहा था कि उनका मनपसंद मौसम बरसात है क्योंकि सड़क पर भीगते हुए चलते समय आपके आंसू कोई देख नहीं पाता गोयाकि बरसात अभावों का नकाब भी होती है जैसे कई बार कोट केवल फटी कमीज को छुपाने के लिए पहनी जाती है और ढीली पतलून का पांयचा जूतों के सुराख छुपाता है। 


Source: Shahrukh Khan's Dimple and Tears of People - Parde Ke Peeche By Jaiprakash Chouksey - Dainik Bhaskar 10th June 2014