फ्लाई बाई नाइट - मिडनाइट डोरस्टेप डिलीवरी - अपने किस्म की सबसे अनोखी ऑनलाइन शौपिंग सेवा
अपूर्व सक्सेना - जयपुर
अगर आपके घर रात को आपके बच्चे के डायपर ख़त्म हो गए है तो आप क्या करेंगे या फिर आपकी बीवी अपने मायके गयी हुई हो और अचानक आपको रात में भूख लग रही हो और खाना भी नहीं बनाना आता हो क्या करेंगे ? भूख के मारे सो जायेंगे या पडोसी को जगाएंगे ? ये वाकई सोचने वाली बात है। पर यदि आप मुम्बई में रहते है तो घबराने कि बात नहीं क्यूंकि आपके पास अब बहुत ही अनोखी सेवा फ्लाई बाय नाईट है जो आपकी लगभग हर ज़रुरत को पूरा कर सकती है।
स्रोत : http://www.flybyknight.in/ |
पिछले कुछ दस एक सालों में हमारे देश के रेहान सेहन में काफी बदलाव देखें गयें है, जिनमे हमारा काम करने का तरीका और माहौल भी शामिल है। वो ज़माना अलग था जब हमारे देश के लोग फैक्ट्री में तीन तीन शिफ्टों में काम किया करते थे , आज के वैश्वीकरण और e-Age के ज़माने में तस्वीर ही अलग है जहां रात में भी काम चलता रहता है ,BPO सेवाएं इसका जीता जागता उदहारण है। आई टी के क्षेत्र में अवसर बढ़ने से वैश्विक कॉल सेण्टर कम्पनियों ने भारत में अपने ऑफिस खोल लिए है और ऑफिशियल टाइमिंग 24x7 हो गए है। खाने पीने से सम्बंधित ऑनलाइन डिलीवरी कम्पनिया तो दिन में आपको सुविधाएं दे सकती है जैसे कि लोकल बनिया जिसके बारे में मैं आपको अपने ब्लॉग में बता ही चुका हूँ, पर ज़रुरत है एक ऐसी सेवा की जो रात में भी लोगो कि ज़रूरतों को पूरा कर सके। मार्किट की ज़रुरत को देखते हुए एक उभरती हुई इंटरप्रेन्योर, नेहा जैन ने इसे बदलने को ठाना है जिसे वे फिलहाल मुम्बई से शुरुआत कर रही है। २६ वर्षीया नेहा जैन ने गूगल जैसी कंपनी को छोड़ अपनी कंपनी फ्लाई बाय नाईट (http://www.flybyknight.in) की शुरुआत जुलाई २०१२ में की, जो मध्यरात्रि के बाद लोगो की ज़रूरतों के हिसाब से उन्हें, उनका सामान पहुंचा रही है , जो मुम्बई में काफी पसंद किया जा रहा है।
Source: http://www.flybyknight.in/ |
No comments:
Post a Comment